Entertainment
60s का वो गाना जिसने सिखाया जिंदगी का फलसफा, देवानंद ने ऊंट पर बैठकर वहीदा रहमान संग फरमाया इश्क, आज भी है सुपरहिट

साल 1965 में देवानंद और वहीदा रहमान की फिल्म ‘गाइड’ जिसके गाने आजतक लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. आज भी गाने रेडियो से लेकर हर नुक्कड़ तक गूंजते रहते हैं. फिल्म गाइड का गाना ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ में वहीदा रहमान और देवानंद की खूबसूरत केमिस्ट्री नजर आई थी. इस गाने को गांव में फिल्माया गया था जहां वो दोनों कभी ट्रक पर तो कभी ऊंट पर रोमांस करते दिखे थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
60s का गाना जिसने सिखाया जिंदगी का फलसफा, देवानंद ने ऊंट पर बैठकर किया रोमांस



