Health

side effects of multivitamins, dangers of taking too many vitamins, multivitamin overdose symptoms, health risks of supplements,safe use of multivitamins, मल्टीविटामिन के नुकसान, मल्टीविटामिन साइड इफेक्ट्स, विटामिन की ओवरडोज के लक्षण, सप्लीमेंट खाने के खतरे, मल्टीविटामिन सही तरीके से कैसे लें

Last Updated:October 11, 2025, 13:16 IST

Ambala News: आजकल मल्टीविटामिन कैप्सूल और सप्लीमेंट्स लेना आम बात हो गई है. टी.वी., इंटरनैट और सोशल मीडिया पर इनके विज्ञापन लगातार दिखते हैं. लोकल 18

आजकल मल्टीविटामिन कैप्सूल और सप्लीमेंट्स लेना आम बात हो गई है। टी.वी., इंटरनैट और सोशल मीडिया पर इनके विज्ञापन लगातार दिखते हैं. दावा किया जाता है कि ये शरीर को मजबूत बनाते हैं, थकान दूर करते हैं और रोजमर्रा की पोषण की कमी पूरी करते हैं लेकिन क्या वाकई ये जरूरी हैं? आइए जानते हैं.

लोकल 18

कई बार भाग-दौड़ भरी जिंदगी और फास्ट फूड की वजह से संतुलित आहार लेना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लोग सोचते हैं कि मल्टीविटामिन से कमी पूरी हो जाएगी.

लोकल 18

थकान, कमजोरी या बार-बार बीमार पड़ने पर लोग इनका सहारा लेते हैं.

लोकल 18

कई विज्ञापनों में दावा किया जाता है कि मल्टीविटामिन लेने से त्वचा चमकदार होती है और बाल मजबूत बनते हैं.

लोकल 18

गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग और लंबे समय से बीमार लोग अक्सर डॉक्टर की सलाह पर सप्लीमेंट्स लेते हैं.

local 18

हालांकि, मल्टीविटामिन सुनने में सुरक्षित लगते हैं, लेकिन इनके कुछ जोखिम भी हैं :<br />ओवरडोज का खतरा :<br />शरीर को जितने विटामिन की जरूरत है, उससे ज्यादा लेने पर उल्टा नुकसान हो सकता है।

लोकल 18

ज्यादा मात्रा में विटामिन ‘ए’ से लिवर को नुकसान, विटामिन ‘सी’ से पेट खराब, और विटामिन ‘ई’ से खून पतला होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

लोकल 18

कई लोग सोचते हैं कि मल्टीविटामिन लेने से वे जो चाहें खा सकते हैं और डाइट की परवाह नहीं करनी पड़ेगी, जबकि हकीकत यह है कि असली पोषण केवल संतुलित आहार से मिलता है।

लोकल 18

कुछ सप्लीमेंट्स ब्लड प्रेशर या शुगर की दवाओं के असर को बदल सकते हैं।

लोकल 18

डॉक्टरों का मानना है कि स्वस्थ व्यक्ति, जो संतुलित आहार लेता है, उसे अतिरिक्त मल्टीविटामिनों की जरूरत नहीं होती। डायटीशियन और न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि फल, सब्जियां, अनाज, दालें और दूध जैसे प्राकृतिक स्त्रोतों से मिलने वाले विटामिन और मिनरल्स ही शरीर के सबसे अच्छे तरीके से काम आते हैं।हालांकि, ये कुछ मामलों में जरूरी होते हैं। जैसे गर्भवती महिलाएं, 50 साल से ऊपर के लोग, विटामिन ‘डी’ की कमी से ग्रस्त या गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को डॉक्टर मल्टीविटामिन लेने की सलाह दे सकते हैं।

local 18

प्राकृतिक स्त्रोत सबसे बेहतर होता है. संतुलित आहार जिसमें मौसमी फल, हरी सब्जियां, दालें, दूध, अंडा और साबुत अनाज शामिल हों, सबसे सुरक्षित और फायदेमंद तरीका है. सप्लीमेंट सिर्फ जरूरत पर लेने चाहिएं.<br />यदि डाइट पर्याप्त नहीं है या डॉक्टर ने टैस्ट कर कमी पाई है, तभी मल्टीविटामिन लें. बिना सलाह के लंबे समय तक इन्हें लेने से नुकसान अधिक और फायदा कम होता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

October 11, 2025, 13:16 IST

homelifestyle

बेधड़क होकर खाते हैं मल्टीविटामिन तो हो जाएं सावधान, यहां जानें नुकसान

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj