The sportsman of Kota has learned the technique of martial arts without a coach by reading books, watching movies of Lee Bruce Lee, Mike Tyson and many Indian heroes.
शक्ति सिंह/कोटा:- एजुकेशन सिटी कोटा में एक ऐसे स्पोर्ट्समैन मौजूद हैं, जिन्होंने अपने खेल की शुरुआत एक अखाड़े से की. उसके बाद कुश्ती में 9 स्टेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और दो बार वुशु, दो बार ताइक्वांडो और दो बार स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पदक जीत चुके हैं. कोटा के अशोक गौतम ने सब मार्शल आर्ट की टेक्निक बिना कोच के स्वयं ही ब्रूस ली माइक टायसन और कई इंडियन हीरो की मूवी देखकर किताबों को पढ़कर सीखी है.
2003 में शुरू की खुद की क्लासअशोक गौतम ने लोकल18 को बताया कि एक कुश्ती प्रतियोगिता में कॉलर बॉन फैक्चर होने के बाद खुद की 2003 में महाबली स्पोर्ट्स अकेडमी सेल्फ डिफेंस की क्लास शुरू की. तब से लेकर अब तक वो 10000 से अधिक बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे चुके हैं. महाबली स्पोर्ट्स अकेडमी के 13 खिलाड़ी राजकीय सेवा में सेवा प्रधान कर रहे हैं. अकेडमी की सबसे धुरंधर इंटरनेशनल खिलाड़ी अरुंधती चौधरी हैं, जो इस बार ओलंपिक खेलने से एक कदम दूर रह गई. लेकिन उनकी कोशिश जारी है और आने वाले 2028 ओलंपिक में वो देश का तिरंगा लहराएंगी.
अकेडमी के 2 बालक और 2 बालिकाओं सहित 4 खिलाडी भारतीय वूशु टीम में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वहीं 4 अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर भारतीय टीम में खेल चुके हैं. इस वर्ष सितम्बर माह में आयोजित होने वाली जुनियर विश्व चैंपियनशिप में उनके कम से कम 3 खिलाड़ियों के चयनित होने की सम्भावना है.
होनहार बच्चों को फ्री में देते हैं ट्रेनिंगअशोक गौतम ने बताया कि परिवार की खराब स्थिति के कारण खुद खेल नहीं सके. 12 वर्ष की आयु में कॉलर बोन फ्रैक्चर हुई थी. वो 8 वर्ष के थे, जब उन्हें 5 रुपए रोजना होटल में बर्तन साफ करने पर मिलते थे. इसके अलावा बूंदी प्लेटफार्म पर कचोरी, समोसे बेचे, कई बार मजदूरी की और जो भी काम मिलता था, वो करके पेट भरते थे. आज कहीं जाकर वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं. अब उनकी कोशिश है कि कोटा शहर के प्रत्येक बच्चे को इस लायक बनाएं कि वो देश का नाम रोशन करें. महाबली स्पोर्ट्स अकेडमी कोटा के नयापुरा महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में चलती है. सुबह 6:00 से 9:00 और शाम 3:00 से 6:00 बजे तक सभी बच्चे यहां प्रैक्टिस करते हैं और ट्रेनिंग लेने आते हैं. वुशु, बॉक्सिंग जो भी बच्चा अच्छा खेलता है, उसे वह नि:शुल्क ट्रेनिंग देते हैं.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 17:09 IST