ऊन से किसान बना रहा खेत के लिए खाद, फसल और सब्जियों पर नहीं पड़ता सर्दी का असर! जानें खुद किसान से

Last Updated:March 05, 2025, 09:14 IST
Agriculture Tips: इन दिनों किसान अपनी फसल को सर्दी से बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हुए नजर आ रहे हैं, कोई पॉलीथिन लगा रहा है, तो कोई पॉलीहाउस लगा रहा है, लेकिन आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताते हैं, ज…और पढ़ेंX
खेत
हाइलाइट्स
किसान ऊन का उपयोग खाद के रूप में कर रहे हैं.ऊन से फसलें सर्दी से बचती हैं और उत्पादन बढ़ता है.ऊन में पोटैशियम तत्व होता है, जो फसलों के लिए लाभकारी है.
बीकानेर. इन दिनों किसान अपनी फसल को सर्दी से बचाने के लिए तरह- तरह के उपाय कर रहे हैं. वे खेत में पॉलीथिन लगा रहे हैं और कई जगह पॉलीहाउस भी बना रहे हैं. ऐसे में बीकानेर के भोलासर गांव के किसान ने फसलों को बचाने के लिए एक नया जुगाड़ लगाया है. किसान अपने खेत में ऊन का उपयोग कर फसलें बचाने का काम कर रहे हैं. बता दें, कि यह ऊन एक तरह से खाद के रूप में काफी उपयोग हो रही है. इससे फसल खराब नहीं होती है, और किसान को फायदा भी बहुत होता है. तो चलिए जानते हैं, किसान कैसे कर रहे हैं इसका खाद के रुप में इस्तेमाल
खाद के रूप में ऊन का कचरा डाला जाता हैकिसान प्रवीण ने बताया, कि फसलों में खाद के रूप में ऊन का उपयोग किया जा रहा है. इन दिनों सर्दी के चलते सब्जियों को सर्दी से बचाव के लिए ऊन डाला जाता है. ऊन से गर्माहट आती है. इससे खेतों में पड़ी फसल बच जाती है. ऊन में पोटैशियम तत्व बहुत ज्यादा होता है. आगे वे बताते हैं, कि यहां ऊन का उपयोग क्यारियों वाली सब्जियों में सबसे ज्यादा होता है. इसे एक तरह से बायो खाद भी बोल सकते है. भेड़ से जो ऊन निकलती है, उसको प्रोसेस किया जाता है. इस प्रोसेसिंग के बाद जो कचरा बचता है. उसे यहां खेत में लाया जाता है, और खाद के रूप में सब्जी की क्यारियों में डाला जाता है.
सब्जियों को मिलती है गर्माहटवे बताते है कि यह ऊन को वे फैक्ट्रियों से मंगवाते हैं, या कई बार प्रोसेसिंग हुई ऊन का कोई उपयोग नहीं होने से वे लेकर आ जाते है. इस ऊन को वो सब्जी की क्यारियों में जमीन पर फैलाते हैं, जिससे जमीन के अंदर या ऊपर आ रही सब्जियों को गर्माहट मिलती रहे, और वे अच्छे से बढ़ सकें. इससे किसानों की जमीन में लगने वाली सब्जी का उत्पादन भी बढ़ता है, और किसानों की आय में भी इजाफा होता है.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 05, 2025, 09:12 IST
homeagriculture
खेतों में सर्दी से बचाती है फसलों को ऊन! जानें कैसे किसान करतें हैं इस्तेमाल