बड़े पर्दे पर दिखेगी 1965 जंग के हीरो अब्दुल हमीद की कहानी, इस नाम से बनेगी फिल्म, मेकर्स ने कर ली पूरी तैयारी
नई दिल्ली. भारत में देशभक्ति से लबरेज फिल्मों को बहुत पसंद किया जाता है. अब तक देश के कई वीर-सपूतों की कहानियों को बड़े पर्दे पर बयां किया जा चुका है, लेकिन अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है और वो हैं परमवीर चक्र से सम्मनित अब्दुल हमीद. 1965 जंग के हीरो रहे अब्दुल हमीद के जीवन पर फिल्म बनेगी. यह मूवी रामाचंद्रन की हाल ही में लॉन्च हुई किताब ‘मेरे पापा परमवीर’ पर आधारित होगी.
देश के लिए अपनी जान गवां चुके अब्दुल हमीद की फिल्म का नाम परमवीर होगा. आज से करीब 60 साल पहले उनकी शहादत हुई थी. ‘मेरे पापा परमवीर’ के लेखक एस रामाचंद्रन ने काफी सालों की मेहनत लगन और गहरी रिसर्च के आधार पर सारे तथ्य और असल घटनाओं को अपनी किताब में उतारा है.
देश के युवाओं को मिलेगा खास संदेशफिल्म की सह-निर्माता अनुषा श्रीनिवासन अय्यर ने बताया कि 60 साल का वक्त इस फिल्म को बनाने में लग गया. वैसे इतना वक्त लगना नहीं चाहिए था. इसके साथ ही सैन्य सेवाओं को लेकर के लोगों के मन में जुनून पैदा हो, ऐसा कुछ वह फिल्म में दिखाना चाहते हैं.
सामाजिक संदेश को उजागर करेगी फिल्मनिर्माता विक्रम खाखर ने बताया कि यह फिल्म एक सामाजिक संदेश को उजागर भी करेगी, जहां ये संदेश होगा कि लोग जाति, धर्म से ऊपर उठकर अपने राष्ट्र को प्राथमिकता दें.
हॉलीवुड की नई टेक्नोलॉजी से शूट होगी फिल्मइसके साथ ही उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान में पहली बार एक ऐसी फिल्म बन रही है, जो कि हॉलीवुड की नई टेक्नोलॉजी के साथ शूट होगी. साथ ही फिल्म का कुछ हिस्सा वीर अब्दुल हमीद के पैतृक गांव धामपुर में भी शूट होगा. हालांकि, अभी इस फिल्म की स्टार कास्ट का चयन होना बाकी हैं.
Tags: Bollywood film, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 16:23 IST