Rajasthan

एक हाथ से रच दिया करोड़ों का साम्राज्य, गुरमीत महल की कहानी आपको चौंका देगी

Last Updated:May 10, 2025, 15:43 IST

गुरमीत महल ने आइसक्रीम बेचने से शुरुआत कर एक हादसे में हाथ गंवाने के बावजूद हार नहीं मानी. मेहनत से करोड़ों की मशीन निर्माण कंपनी खड़ी की, जो अब देश-विदेश में मशीनें भेजती है और समाजसेवा में भी सक्रिय हैं.
X
विश्वकर्मा
विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज के मालिक गुरमीत महल 

हाइलाइट्स

गुरमीत महल ने आइसक्रीम बेचने से शुरुआत की.मशीन हादसे में हाथ गंवाने के बाद भी हार नहीं मानी.उनकी कंपनी विश्वकर्मा मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री देश-विदेश में मशहूर है.

श्रीगंगानगर- राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के समीप मोरजडंखारी गांव में रहने वाले गुरमीत महल की कहानी प्रेरणा से भरपूर है. कभी आइसक्रीम बेचकर जीवन यापन करने वाले गुरमीत ने अपने भाई सुरजीत महल के साथ मिलकर एक छोटी सी वर्कशॉप से अपने सपनों की उड़ान भरी थी.

मशीन दुर्घटना के बाद भी नहीं मानी हारसाल 1984 में एक मशीन हादसे में गुरमीत ने अपना दाहिना हाथ गंवा दिया, लेकिन इस बड़ी त्रासदी ने उन्हें झुकाया नहीं. उन्होंने पूरे आत्मविश्वास और ऊर्जा के साथ फिर से काम शुरू किया. उनका हौसला और मेहनत रंग लाई, और आज उनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर करोड़ों में पहुंच चुका है.

विश्वकर्मा मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री बनी पहचानआज इन भाइयों की कंपनी “विश्वकर्मा मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री” के नाम से जानी जाती है. यहां बनी मशीनों की तंजानिया, नाइजीरिया, कजाकिस्तान समेत कई देशों में भारी मांग है. हर साल मशीनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है.

बाल्यकाल से ही था मॉडल बनाने का शौकगुरमीत बताते हैं कि बचपन में उन्हें लकड़ी के खिलौनों के मॉडल बनाने का शौक था. उनके पिता बलवंत सिंह गांव में एक छोटी वर्कशॉप चलाते थे. वहीं से उन्होंने तकनीकी कामों में रुचि ली और सीखना शुरू किया.

संघर्ष भरा बचपन और जिम्मेदारी की शुरुआतगुरमीत और सुरजीत का बचपन गरीबी में बीता. उन्होंने आइसक्रीम बेची, और छोटी-मोटी मजदूरी करके अपनी पढ़ाई जारी रखी. वर्ष 1996 में माता-पिता की मृत्यु के बाद दोनों भाइयों पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई. उन्होंने पिता की वर्कशॉप को संभालते हुए जापानी चद्दर से चौखट बनाने का काम शुरू किया.

देश-विदेश में मिली पहचानधीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाई और उनकी पहचान राजस्थान से निकलकर देशभर में होने लगी. बाद में उन्होंने मिक्सिंग मशीन और अन्य यंत्रों का निर्माण भी शुरू किया. इससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार से भी ऑर्डर मिलने लगे.

समाजसेवा में भी हैं अग्रणी

गुरमीत महल सिर्फ एक सफल व्यवसायी नहीं, बल्कि एक सक्रिय समाजसेवी भी हैं.

उन्होंने बेटे की शादी के साथ 6 जरूरतमंद बेटियों की शादी करवाई.

कोरोनाकाल में गरीबों को आवश्यक वस्तुएं वितरित की.

हर साल सालासर में भंडारे, गौशालाओं में शेड, गांवों में वाटर कूलर, और पक्षियों के लिए चिड़ियाघर जैसे कई सामाजिक कार्य करते रहते हैं.

वे खिलाड़ियों को स्पॉन्सरशिप देकर उन्हें प्रोत्साहित करते हैं.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

Ganganagar,Rajasthan

homerajasthan

एक हाथ से रच दिया करोड़ों का साम्राज्य, गुरमीत महल की कहानी आपको चौंका देगी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj