जूनागढ़ किला बीकानेर फ्री गाइड सुविधा

Last Updated:December 31, 2025, 11:33 IST
Bikaner: बीकानेर के जूनागढ़ किले में महाराजा राय सिंह जी ट्रस्ट द्वारा 15 प्रशिक्षित गाइड्स का स्टाफ नियुक्त किया गया है. जो पर्यटकों को पूरी तरह निःशुल्क गाइडेड टूर करवाते हैं. ग्रुप में चलने वाले इस टूर का उद्देश्य सैलानियों तक किले की सही और प्रामाणिक ऐतिहासिक जानकारी पहुँचाना है.
ख़बरें फटाफट
बीकानेर. राजस्थान का गौरव और ‘जमीन का जेवर’ कहे जाने वाला जूनागढ़ किला अपनी ऐतिहासिक भव्यता और वास्तुकला के साथ-साथ अब एक और बड़ी विशेषता के लिए चर्चा में है. यह देश का एकमात्र किला है. जहां पर्यटकों को महाराजा राय सिंह जी ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क गाइड उपलब्ध कराए जाते हैं. इस पहल का मुख्य उद्देश्य बीकानेर के शाही अतीत और किले की स्थापत्य कला की सही जानकारी देश-दुनिया तक पहुँचाना है.
किले के इंचार्ज रिटायर्ड कैप्टन मदन सिंह ने बताया कि यहां गाइडों का एक अलग और प्रशिक्षित स्टाफ तैनात है. वर्तमान में 15 अनुभवी गाइडों की टीम यहां काम कर रही है. इन गाइड्स को ट्रस्ट द्वारा वेतन दिया जाता है. ताकि पर्यटकों पर आर्थिक भार न पड़े. गाइडों के लिए किले में एक अलग कक्ष भी बनाया गया है. जहां से वे रोटेशन के आधार पर अपनी सेवाएं देते हैं.
ग्रुप विजिट और रोटेशन व्यवस्थाजूनागढ़ किले में आने वाले पर्यटकों को ग्रुप में विजिट करवाया जाता है. एक गाइड एक साथ अधिकतम 30 लोगों के समूह को किले के प्रमुख हिस्सों जैसे करण महल. फूल महल. चंद्र महल और गंगा निवास की जानकारी देता है. यदि सैलानियों की संख्या 30 से अधिक होती है. तो तुरंत दूसरा गाइड उपलब्ध कराया जाता है. यह व्यवस्था किले के शुरू होने के समय से ही निरंतर चली आ रही है.
सटीक जानकारी और सुरक्षा का भरोसानिःशुल्क गाइड सेवा के पीछे सोच यह है कि पर्यटकों तक किले का प्रामाणिक इतिहास पहुँचे. अक्सर बाहरी गाइड्स द्वारा दी जाने वाली जानकारी में त्रुटियां हो सकती हैं. ट्रस्ट द्वारा नियुक्त गाइड भरोसेमंद हैं. जिससे पर्यटकों को न केवल सही जवाब मिलते हैं बल्कि किसी भी प्रकार की अनचाही शिकायत की गुंजाइश भी खत्म हो जाती है. बीकानेर की यह पहल अब पूरे राजस्थान और देश के पर्यटन क्षेत्र में एक राष्ट्रीय मिसाल बन गई है.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
December 31, 2025, 11:33 IST
homerajasthan
भारत का इकलौता किला! जहां पर्यटकों को मिलता है ‘फ्री गाइडेड टूर’, जानिए क्या..



