मसाला कंपनियों पर लटक रही तलवार, गड़बड़ी मिली तो हो जाएगा खेल, MDH के कारखाने की होगी जांच

जयपुर. राजस्थान में मिलावटी मसालों के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. अब इस कार्रवाई को लेकर प्रशासन और सख्ती लाने के मूड में नजर आ रहा है. एसीएस शुभ्रा सिंह ने बताया कि राज्य के सभी अभिहीत अधिकारियों और सीएमएचओ को अनसेफ पाए गए मसालों को सीज करने के निर्देश दिए हैं.
साथ ही, एमडीएच मसालों की निर्माण इकाई हरियाणा में होने, एवरेस्ट एवं गजानंद मसालों की निर्माण इकाई गुजरात में होने के कारण वहां के खाद्य सुरक्षा आयुक्तों को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है. साथ ही, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भी इन मामलों में कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है.
दूसरे ब्रांड्स को लेकर होगी जांच
वहीं प्रदेश में कार्रवाई को आगे बढाते हुए आज इन कंपनियों के अन्य मसालों और अनसेफ बैच के अतिरिक्त अन्य बैचों के भी नमूने लिए गए. उन्होंने बताया कि सीएमएचओ को इन ब्रांड के मसालों के संबंधित लॉट या बैच को निर्माता, सी एण्ड एफ, डिस्ट्रीब्यूटर एवं हॉलसेलर के यहां से तत्काल प्रभाव से सीज किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इन ब्रांड के अन्य मसाला एवं मसाला पाउडर के सैम्पल भी लिए जा रहे हैं. इसके लिए हरियाणा एवं गुजरात के खाद्य सुरक्षा आयुक्त को भी पत्र लिखा गया है. उन्होंने बताया कि हालिया कार्रवाई बड़े बड़े ब्रांड के मसालों पर की गई है. जिनके बारे में कोई सोच नहीं सकता, ऐसी कंपनियों के मसाले भी मिलावटी हो सकते हैं. हमने ऐसी कंपनियों के खिलाफ भी एक्शन लिया है.
शक के आधार पर शुरू की थी जांच
उन्होंने बताया कि अभी जो हमें प्रथम दृष्टया मिलावट लगी है, जो सैंपल लिए हैं. उस पर कार्रवाई होगी. आगे जो भी जांच में सामने आएगा उस पर न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी. कोई कितना भी नामी गिरामी हो, बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में मिलावट के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें ताबड़तोड़ कार्रवाईयां की जा रही हैं. लेकिन नामी कंपनियों के मसालों की जांच में नमूने अनसेफ पाया जाना सभी को चौंका रहा है. क्योंकि घर-घर में इन मसालों का उपयोग किया जाता है. मसालों में पेस्टीसाइड और अन्य कमेकल स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है.
Tags: CM Rajasthan, Jaipur news
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 15:53 IST