झुंझुनूं के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में बना सिंथेटिक ट्रैक, खिलाड़ियों के लिए हो रहा है वरदान साबित
झुंझुनूं. झुंझुनू के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में बना सिंथेटिक ट्रैक अब एथलीट खिलाड़ियों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है. वहीं अब वह अपने जिले में रहते हुए भी आधुनिक तकनीकियों की मदद के साथ में तैयारी कर रहे हैं. जिले में बना हुआ यह सिंथेटिक ट्रैक युवाओं के लिए काफी मददगार है. जहां युवा इस सिंथेटिक ट्रैक पर तैयारी करके आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं, वहीं पहले उन्हें इसके लिए तैयारी करने के लिए दिल्ली में जयपुर जाना होता था.अब लगभग दिन में सौ से डेढ़ सौ युवा यहां पर तैयारी करने के लिए आते हैं.
झुंझुनू के ही एथलीट कोच मुखराम डांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले दो साल से एथलेटिक ट्रैक पर युवाओं को तैयारी करवा रहे हैं. उनके द्वारा तैयारी करवाई गई युवाओं के द्वारा स्टेट व नेशनल में तो खेल ही रहे हैं इसके साथ में ही उनके द्वारा इंटरनेशनल खेलने की तैयारी की जा रही है.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतने की कर रहे हैं तैयारीजिले की सिंथेटिक ट्रैक पर तैयारी करवाने के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस ट्रैक पर 100 मी 200 मी 400 मी 1500 मीटर 800 मीटर 3000 मी स्टेपल चेंज इत्यादि की तैयारी उनके द्वारा करवाई जा रही है.इस के साथ लॉन्ग जंप, हैंडल्स, हाई जंप 10000 मी इत्यादि की तैयारी उनके द्वारा करवाई जा रही है.
सिंथेटिक ट्रैक के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि 2023 से यहां पर बच्चे सिंथेटिक ट्रैक पर तैयारी कर रहे हैं. जिनके लिए यहां पर ट्रेनर भी लगाए हुए हैं. पहले जहां बच्चों को तैयारी करने के लिए दूसरी जगह पर जाना पड़ता था. अब उनको जिले में ही अत्यधिक सुविधाओं युक्त ट्रैक मिला है. जिस पर वे अभी तैयारी कर रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 18:54 IST