The temperature in Rajasthan’s Vanasthali was 44.6 degrees and Jaipur was 43.2 degrees, alert in these areas due to pre-monsoon

जयपुर ग्रामीण. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. प्री-मॉनसून की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. कहीं सुबह तो कहीं शाम को मौसम का मिजाज बदला. कहीं बारिश हुई तो कहीं बादल छाने के साथ ही आंधी चली. प्रदेश के उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर सहित कई जिलों में बारिश हुई.
सबसे ज्यादा तपी वनस्थलीइस बीच राजधानी जयपुर में सोमवार को दिनभर तेज धूप और उमस का असर रहा. वहीं शाम को आसमान में बादल छा गए लेकिन बारिश नहीं होने से उमस बढ़ गई. इस बीच जयपुर में दिन का तापमान बढ़कर 43.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बीती रात का तापमान 30.2 डिग्री रहा. वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान वनस्थली में 44.6 डिग्री रहा.
इन जिलों पर प्री मॉनसून का असरमौसम विभाग के अनुसार अगले दो तीन दिन प्रदेश में आंधी बारिश का असर रह सकता है. आज सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां और झालवाड़ सहित कई स्थानों पर बारिश हो सकती है.
बिहार के 14 जिलों में रेड अलर्ट, 4 दिन पड़ेगी प्रचंड गर्मी, इस समय घर से बाहर ना निकलें
मौसम विभाग के अनुसार प्री मानसून के चलते कोटा और उदयपुर संभाग के छह जिलों उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और झालावाड़ में 12 जून तक लगातार आंधी और बारिश का मौसम रहेगा.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 07:49 IST