टनल बंद… मुसीबत शुरू! घाट की गुणी पर घंटों जाम, टूटी सड़क-खतरा बढ़ा, प्रशासन के हाथ खड़े!

Last Updated:November 26, 2025, 16:41 IST
Jaipur News Hindi : जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर टनल में हुए एक्सिडेंट के बाद दोपहिया वाहनों का प्रवेश रोकने से हजारों लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. पूरा दबाव घाट की गुणी के संकरे, टूटी और अंधेरी सड़क पर बढ़ गया है, जहां सुबह-शाम भारी जाम और दुर्घटना का खतरा बना रहता है. पुलिस-प्रशासन की नाकामी से ट्रैफिक हालत बदतर हो चुके हैं.
ख़बरें फटाफट
जयपुर : जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टनल् में हालही में हुए बाइक एक्सिडेंट के बाद टनल् में दोपहिया वाहनों के प्रवेश बंद कर दिया लेकिन इसके बाद अब ट्रांसपोर्ट नगर और घाट की गुणी में ट्रेफिक के हालत अब हजारों लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई हैं, जयपुर आगरा नेशनल हाईवे से जयपुर में प्रवेश और निकास करने के लिए टनल् के अलावा पुरानी घाट की गुणी के रास्ते में अब सुबह-शाम घंटों का जाम लगने लगा हैं सैकड़ों की संख्या में दोपहिया वाहन सुबह-शाम कछुए की तरह रेंगते नजर आते हैं.
जो इस रास्ते से रोजाना काम के सिलसिले में आवाजाही करने वाले आम लोगों के लिए किसी तनाव से कम नहीं हैं, आपको बता दें टनल् में एक्सिडेंट के बाद दोपहिया और तिपहिया वाहनों का पूरा लोड घाट की गुणी वाले रास्ते पर बढ़ गया. जिससे लोग सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं. सुबह-शाम गुणी के रास्ते पर ऐसा दृश्य दिखाई देता है जैसे कोई जानवरों का झुंड़ निकल रहे हैं. घाट की गुणी में 40 फीट चौड़ी सड़क पर दोनों साइड से दुपहिया और तिपहिया वाहनों की आवाजाही संभव नहीं हैं लेकिन टर्नल में प्रवेश बंद होने के चलते लोगों के लिए यहीं एकमात्र सबसे कम डिस्टेंस का रास्ता हैं जिससे जयपुर में प्रवेश होता है.
घाट की गुणी के सकड़े रास्ते में हो सकते हैं एक्सिडेंटटनल् में दोपहिया वाहनों के प्रवेश बंद होने के बाद ऐसे ही एक्सिडेंट के हालात अब घाट की गुणी में भी बन गए हैं जहां 2 किलोमीटर का रास्ता लोगों को 40 फीट चौड़ी जो वाहनों के हिसाब से बेहत सकड़ी सड़क हैं जिससे लोगों को गुजरना पड़ रहा हैं, घाट की गुणी की इस सड़क पर चौड़ाई ही नहीं बल्कि दोपहिया वाहनों के अलावा ई-रिक्शा, मैजिक, टेम्पू और लोडिंग वाहनों की आवाजाही के लिए ठीक से सड़क भी नहीं बनी हैं. सड़क पर हर समय लीकेज सीवर लाइन से गंदा पानी बहता रहता है. जगह-जगह गड्ढे बने हैं जिसके चलते भारी ट्रेफिक होने से लोगों को 10 मिनट के सफर को तय करने में 30 से 40 का समय लग रहा हैं. दिन में तो फिर भी इस रास्ते से लोग धीरे-धीरे कैसे तैसे गुजर जाते हैं लेकिन रात होते-होते खराब सड़क और रोशनी की कमी यातायात को और भी ज्यादा जोखिमभरा बना देती है. इसलिए कई बार सिर्फ 10 मिनट की दूरी तय करने में लोगों को 1 घंटा तक लग जाता है. जब लोग इस पूरे रास्ते को पर करते हैं तो फिर एक बार आगरा रोड से टर्नल की ओर आने वाले दुपहिया और ई-रिक्शा वाहनों को पुलिस गुणी कट के पास से यू-टर्न कराती है. जिससे यहां भी ट्रेफिक जाम रहता हैं.
टनल् में ट्रेफिक की हालत बन गई हैं चिंताजनक जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित यह टनल् जयपुर की एकमात्र टनल् है जिसे करोड़ों की लागत से तैयार किया था जिसमें एक्सपर्ट के मुताबिक टनल् में 24 घंटे में 40 हजार पैसेंजर कार यूनिट यानी हर मिनट 28 कार यूनिट गुजरने गुजरने की क्षमता हैं लेकिन अभी टनल् में हर दिन 60 हजार वाहन रोजाना गुजर रहे हैं यहां से यानी हर मिनट 42 कार यूनिट हैं. जो क्षमता से अधिक पार कर गई हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक टर्नल में वाहनों के हिसाब से पैसेंजर कार को एक यूनिट माना जाता हैं तो वहीं बाइक को आधा और पिकअप को 1.5 और ट्रक 3 पीसीयू माना जाता हैं. टनल् में क्षमता से अधिक वाहनों की आवाजाही का एक कारण टनल् पर बना टोल प्लाजा है जिसके चलते यहां बड़े वाहनों का टोल वसूला जाता है वहीं छोटे वाहन की एंट्री बिल्कुल फ्री रहती है, ऐसे में बड़े वाहनों की संख्या हर दिन हजारों की संख्या में होती है जिसके कारण टोल वसूली के समय सुबह शाम ट्रेफिक की स्थिति बिगड़ी रहती है.
हादसे के बाद भी नहीं सुधरे हालात, पुलिस पर उठ रहे सवालआपको बता दें हालही में दौसा और भरतपुर के दो युवक बाइक से रील बनाते हुए ड़पर की चपेट में आए थे, एक्सिडेंट के बाद CCVT और मोबाइल से प्राप्त वीडियो के अनुसार दोनों युवक टर्नल के अंदर स्पीड 77 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओवरस्पीडिंग के साथ बाइक ओवरटेक कर रहे थे इसी बीच तेज रफ्तार में ऑटो और स्कूटी के बीच से निकलने की कोशिश में बाइक ऑटो से टकरा गई और डंपर में घुस गई. इस हादसे के बाद भी लोगों ने सबक नहीं लिया और टर्नल में प्रवेश बंद होने के बाद भी लोग पुलिस की समझाइश और रोक-टोक के बावजूद लोग टनल् में दोपहिया वाहन और ऑटो चालक पुलिस का घेरा तोड़कर लेकर प्रवेश कर कर जा रहे हैं. टर्नल की यह ट्रेफिक समस्या ऐसी समस्या बन गई है की प्रशासन और पुलिस भी अब हाथ पे हाथ धरे बैठी है.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 26, 2025, 16:41 IST
homerajasthan
टनल बंद, गुणी में जाम का कहर! 10 मिनट का सफर अब 1 घंटे में तय



