जयपुर में डेढ़ करोड़ की चोरी कर कांवड़-यात्रा पर निकले चोर: शादी समारोह के दौरान होटल हयात में घुसे थे, मध्यप्रदेश की कडिया गैंग के है शातिर चोर, एक नाबालिग पकड़ा गया
निराला समाज टीम जयपुर/मध्यप्रदेश
जयपुर के होटल हयात में चल रहे शादी समारोह से डेढ़ करोड़ की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। समाचार पत्रों में पर खबर देख राजगढ़,मध्यप्रदेश पुलिस हरकत में आई,क्योंकि मध्यप्रदेश पुलिस के जहन में वारदात का तरीके सेआशंकित हुई। मध्यप्रदेश का राजगढ़ का ‘कडि़या गैंग’ कुछ इसी तर्ज पर वारदातों को अंजाम देता है। ऐसे में राजगढ़ के कड़िया गांव में संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर छापेमारी की तो पूरा मामला खुलाता चला गया।
गैंग के बदमाशों ने होटल में चोरी की और वापस ट्रेन से मध्यप्रदेश में अपने गांव कड़िया चले गए। वहां चोरी किए गए माल को ठिकाने लगाया। किसी को शक न हो, यह दिखाने के लिए कांवड़ यात्रा पर निकल गए। मध्यप्रदेश पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिह्नित किया। इसमें से एक नाबालिग को पकड़ लिया गया है। उससे चोरी के गहने भी बरामद हुए हैं। उसका एक साथी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
मध्यप्रदेश की गैंग से कनेक्शन आया सामने
राजगढ़ के एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया- जयपुर के मुहाना इलाका स्थित होटल से हुई डेढ़ करोड़ की चोरी की खबर समाचार पत्राैँ एवं सोशल मीडिया पर एप के माध्यम से जानकारी में आई थी। वहां से जारी फुटेज को देखा गया। फुटेज में जो भी संदिग्ध दिख रहे थे, उनका कनेक्शन मध्यप्रदेश के ‘कडि़या गैंग’ से मिला। राजगढ़ पुलिस एक्टिव हुई और छापेमारी की गई।
चोरी का एक आरोपी अब भी फरार। पुलिस तलाश में जुटी।
नाबालिग चोर पकड़ा गया
एसपी (राजगढ़) आदित्य मिश्रा ने बताया- पुलिस टीम को सूचना मिली कि चोरी करने वाले दोनों बदमाश गांव (कड़िया, राजगढ़) आए हैं। नाबालिग गांव पहुंचा तो पुलिस टीम ने दबिश देकर पकड़ लिया। पुलिस एक्शन का ग्रामीणों ने विरोध भी किया। पुलिस की सख्ती के आगे उन्हें पीछे हटना पड़ा। पुलिस ने नाबालिग आरोपी के कब्जे से चोरी किए गहनों का बैग बरामद कर लिया है। बैग में रखा एक लाख रुपए कैश गायब मिला है। पुलिस वारदात में शामिल फरार बदमाश की तलाश कर रही है। पूछताछ में पता चला कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने गहने के बैग को गांव में छुपाया और कांवड़ यात्रा में शामिल होने निकल गए थे। वहां से लौटने के बाद एक नाबालिग गिरफ्त में आ गया।
पुलिस को बैग से इस तरह के गहने मिले हैं। बैग से एक लाख कैश गायब है।
8 अगस्त को हुई थी घटना
जयपुर के होटल हयात में 8 अगस्त को डेस्टिनेशन वेडिंग चल रही थी। हैदराबाद (तेलंगाना) के साइबराबाद के रहने वाले बिजनेसमैन नरेश कुमार गुप्ता (61) के बेटे साईरमना (24) की शादी का फंक्शन चल रहा था। रात करीब 11:30 बजे मंडप के पास दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया जा रहा था। आशीर्वाद देने के दौरान दूल्हे की मां ने हाथ में लगा सफेद कलर का बैग पास में रख दिया था। मौका पाकर नाबालिग चोर बैग ले उड़ा। बैग में 1.50 करोड़ के गहने और 1 लाख रुपए कैश रखा था। मामले में नरेश कुमार गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उनका हैदराबाद में मेडिकल का बिजनेस है।
जयपुर के होटल हयात से चोरी गहने मध्य प्रदेश के राजगढ़ से पुलिस ने बरामद किए हैं।
ट्रेन से आए-गए
पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया सामने आया है कि बदमाश ट्रेन से जयपुर पहुंचे थे। एक-दो दिन ठहरने के दौरान पता चला कि होटल हयात में बड़ी शादी होने वाली है। बारात के समय मौका मिलते ही बदमाश हाथी के आगे-पीछे होकर होटल में अंदर घुस गए। वारदात को अंजाम देने के बाद वापस ट्रेन में बैठकर राजगढ़ स्थित अपने गांव पहुंच गए।