The Third Miscreant Who Escaped After Attacking The Police Also Got Ca – पुलिस पर हमला कर फरार हुआ तीसरा बदमाश भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

दो आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार

विश्वकर्मा थाना इलाके में पुलिस पर हमला कर फरार हुए बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी असलम खान उर्फ रिजवान (22) पुत्र याकूब श्री राम का टीला भट्टा बस्ती का रहने वाला हैं। पुलिस इस मामले में श्री महावीर जी करौली हाल विद्याधर नगर निवासी सोहिल खान (20) पुत्र अली मोहम्मद, जेपी कॉलोनी लंकापुरी शास्त्री नगर भट्टा बस्ती निवासी मोहम्मद शाहरूख (19) पुत्र मोहम्मद बाबू को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि 20 सितंबर को पुलिस की नाकाबंदी चल रही थी। सीकर रोड नम्बर एक चौराहे के पास विद्याधर नगर की तरफ से एक स्कूटी पर तीन लड़के आ रहे थे। पुलिस वाहन को देखकर स्कूटी सवार युवक वापस यू टर्न लेकर अचानक घूमकर भागने लगे। इससे उनकी स्कूटी रोड पर फिसल गई, जिससे वह नीचे गिर गए। इससे तीनों लड़कों के हाथ पैर में चोट आ गई। बातचीत के दौरान आरोपी असलम उर्फ रिजवान, कांस्टेबल महेन्द्र को और मोहम्मद शाहरूक ने हैड कांस्टेबल को धक्का देकर जमीन पर गिरा गया। तीसरे आरोपी साहिल खान ने पास में ही पड़ी एक सीमेन्ट जैसी पक्की ईट उठाकर कांस्टेबल महेन्द्र के सिर पर तीन चार वार कर दिए जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आ गई थी। इसी दौरान मौका पाकर असलम खान उर्फ रिजवान भाग गया था, जबिक दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोमवार को रिजवान को गिरफ्तार कर लिया।