आधी रात का था समय… खेत में था किसान…सुनाई दी पैंथर की खूंखार दहाड़… भीलवाड़ा में अलर्ट मोड पर आया वन विभाग

Last Updated:March 16, 2025, 12:57 IST
Bilwara Rajasthan Panther Update: राजस्थान के भीलवाड़ा कापडिया गांव में एक बार फिर से एक किसान को पैंथर के दहाड़ने की आवाज सुनाई दी है, जिसके बाद सूचना पर वनविभाग की टीम और बागोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है, औ…और पढ़ें
पैंथर
हाइलाइट्स
भीलवाड़ा में पैंथर की दहाड़ से दहशतवन विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच कीग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग अलर्ट मोड पर
भीलवाड़ा – जिले के कापडिया गांव में एक बार फिर पैंथर की दहाड़ सुनाई पड़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. यहां किसान को खेत में पैंथर के दहाड़ने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सूचना पर वहां वन विभाग की टीम और बागोर थाना पुलिस पहुंची, और ग्रामीणों से इस मामले की जानकारी ली.
पहले 1 पैंथर ने दो लोगों को किया था घायलआपको बता दें, कि खेत की रखवाली करने के लिए गए किसान को आधी रात को पैंथर की दहाड़ सुनाई दी है. जिसके बाद किसी व्यक्ति के द्वारा स्थानीय बागोर थाना पुलिस को सूचना दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए बागोर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम खेत के पास पहुंची है. जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली और आसपास के क्षेत्र का मौका मुआयना भी किया. बता दें कि कुछ दिन पहले इसी गांव में एक पैंथर ने दो लोगों पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया था, लेकिन कुछ समय के बाद एक पैंथर का शव यहां पाया गया था, इसके बाद से वन विभाग की टीम यहां पर अलर्ट है
थाना प्रभारी ने दी जानकारीबागौर थाना प्रभारी ओम प्रकाश गोरा ने बताया, कि कापडिया गांव के ग्रामीण बीती रात फसल की रखवाली करने खेत पर गए थे. रात में इन ग्रामीणों को पैंथर की दहाड़ सुनाई पड़ी है. हालांकि पैंथर को किसी ने नहीं देखा हैं. इसके बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. सूचना मिलने पर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और ग्रामीणों से जानकारी ली है. वहीं पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम आसपास के क्षेत्र में गश्त कर रही है और पैंथर के फुट मार्क और जंगलों में छानबीन करके पैंथर की मूवमेंट का पता लगा रही है.
कुछ दिन पहले देखा गया था पैंथरगौरतलब हैं कि कापडिया गांव में पिछले दिनों ही एक महिला, उसके दोहिते व एक अन्य ग्रामीण पर पैंथर ने हमला कर दिया था. इसके चलते वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए वहां पिंजरा भी लगा दिया था, लेकिन इसके अगले ही दिन एक पैंथर का शव गांव के नजदीक ही एक खेत में मिला था.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 16, 2025, 12:57 IST
homerajasthan
आधी रात का था समय, खेत में था किसान, तभी सुनाई दी पैंथर की खूंखार दहाड़, फिर