Entertainment
5 अमीर इंडियन कंटेंट क्रिएटर्स की कहानी है The Tribe, रिलीज डेट का हुआ ऐलान, जानें कब और कहां दस्तक देगी सीरीज
नई दिल्ली. रियलिटी सीरीज ‘द ट्राइब’ की रिलीज डेट ऐलान मेकर्स ने कर दिया है. इसमें 5 युवा एफ्लूएंट कंटेंट क्रिएटर्स अलान्ना पांडे, अलविया जाफरी, सृष्टि पोरे, अर्याना गांधी, और अल्फिया जाफरी के साथ-साथ डिजिटल इवैन्जलिस्ट इन्वेस्टर हार्दिक जावेरी की जर्नी को दिखाया जाएगा. यह सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. जानिए ‘द ट्राइब’ कब और कहां रिलीज होगी.
अमेजन प्राइम वीडियो के ऑशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘द ट्राइब’ की रिलीज की तारीख बताई गई है. इस रियलिटी ड्रामा का प्रीमियर भारत और दुनिया के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 4 अक्टूबर, 2024 को प्राइम वीडियो पर हिंदी में होने वाला है. यह सीरीज अंग्रेजी सब टाइटल के साथ उपलब्ध होगी.