Entertainment

खलनायक ने अड़ाई ऐसी टांग, सलमान खान के हाथ से निकल गई थी ब्लॉकबस्टर फिल्म, वर्ना भाईजान के नाम होता ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली. सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के बडे़ सितारों में शुमार हैं. हर फिल्ममेकर उनके साथ काम करना चाहता है. वैसे सलमान खान ने अपने करियर में कई मेकर्स की फिल्मों को ठुकराया है, लेकिन एक बार सिर्फ विलेन की वजह से उनके हाथ से ब्लॉकबस्टर फिल्म निकल गई थी. उस मूवी का नाम है ‘गजनी’. चौंकिए मत. ये बिल्कुल सच है. एआर मुरुगदास ‘गजनी’ के लिए आमिर खान को नहीं बल्कि सलमान खान को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन फिल्म के विलेन यानी प्रदीप रावत ने सारा खेल बिगाड़ दिया था. इसके पीछे एक इनसाइड स्टोरी है जिसका खुलासा सालों बाद हुआ है.

सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान प्रदीप रावत ने खुलासा किया कि एआर मुरुगदास सलमान खान को लेकर ‘गजनी’ फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन उनके कहने पर डायरेक्टर ने आमिर खान को कास्ट किया था. प्रदीप रावत ने बताया, ‘एआर मुरुगदास ने मुझसे कहा कि हिंदी में बनानी है फिल्म. आपने तो आमिर खान और सलमान खान के साथ काम किया है. वो सलमान को लेकर फिल्म बनाना चाहते थे फिर मैंने मन में सोचा कि सलमान खान को बहुत जल्दी गुस्सा आता है और मुरुगदास को ना हिंदी आती है और ना ही इंग्लिश. पर्सनैलिटी भी उनकी कुछ खास है नहीं. उस समय तो बिल्कुल भी नहीं थी, अब तो हो गई है.’

प्रदीप रावत ने सजेस्ट किया आमिर खान का नाम प्रदीप रावत ने कहा, ‘मैंने मुरुगदास से कहा कि आमिर खान रोल के लिए परफेक्ट रहेंगे. वह शांत स्वभाव के इंसान हैं. बहुत ही तहजीब से सभी के साथ पेश आते हैं. मैंने आमिर खान को आज तक किसी से भी बदतमीजी से बात करते हुए नहीं सुना है. गाली देना तो बहुत दूर की बात है. 25 साल कम नहीं होता है किसी इंसान को पहचानने के लिए. मुझे लगा कि अगर फिल्म के लिए सलमान खान को कास्ट किया जाता है कि कई तरह की परेशानियां खड़ी हो सकती हैं.’

salman khan, ghajini, aamir khan, pradeep rawat, aamir khan film ghajini, salman khan ghajini, salman khan was first choice for ghajini, ar murugadoss, ar murugadoss ghajini, ghajini remake, pradeep rawat ghajini, ghajini villain pradeep rawat, pradeep rawat villain in ghajini, pradeep rawat in ghajini, salman khan aamir khan, ghajini box office collection, ghajini box office records, 2008 film ghajini, 2008 movie ghajini, ghajini star cast, ghajini film, entertainmen news in hindi
‘गजनी’ के लिए आमिर खान ने दमदार बॉडी बनाई थी. (फोटो साभार: IMDb)

6 महीने बाद देखी फिल्म और तुरंत भर दी हामीउन्होंने आगे बताया, ‘मैंने मुरुगदास से कहा कि आमिर खान फिल्म के लिए सही रहेंगे. मैंने आमिर खान से बात की. मैं उनसे बोला कि मैंने तमिल में एक फिल्म की है आप देखिए एक बार. आमिर खान शरीफ है, लेकिन चालाक बहुत है. उस समय बॉलीवुड में रीमेक का उतना चलन नहीं था. गजनी सिर्फ इसलिए बनी क्योंकि आमिर भाई मुझे ना नहीं कर पाए. 6 महीने बाद आमिर खान ने उस फिल्म को देखा और इंटरवल के बाद ही कह दिया कि मैं इस फिल्म को करूंगा.’

आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ तमिल मूवी ‘गजनी’ की हिंदी रीमेक थी जिसे एआर मुरुगदास ने डायरेक्टर किया था. फिल्म में विलेन कोई और नहीं बल्कि प्रदीप रावत ही थे.

salman khan, ghajini, aamir khan, pradeep rawat, aamir khan film ghajini, salman khan ghajini, salman khan was first choice for ghajini, ar murugadoss, ar murugadoss ghajini, ghajini remake, pradeep rawat ghajini, ghajini villain pradeep rawat, pradeep rawat villain in ghajini, pradeep rawat in ghajini, salman khan aamir khan, ghajini box office collection, ghajini box office records, 2008 film ghajini, 2008 movie ghajini, ghajini star cast, ghajini film, entertainmen news in hindi
प्रदीप रावत ने ‘गजनी’ में खूंखार खलनायक का रोल निभाया था. (फोटो साभार: IMDb)

100 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी ‘गजनी’आमिर खान की ‘गजनी’ साल 2008 में रिलीज हुई थी. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. ‘गजनी’ में आमिर खान के लुक्स से लेकर उनके एक्शन अवतार को ऑडियंस ने बहुत पसंद किया था. ‘गजनी’ पहली हिंदी फिल्म है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. अगर सलमान खान के हाथ ‘गजनी’ लग गई होती, तो बॉक्स ऑफिस का ये रिकॉर्ड आमिर खान नहीं बल्कि सलमान खान के नाम होता.

Tags: Aamir khan, Bollywood news, Entertainment news., Salman khan

FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 09:54 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj