ऋतिक रोशन की फिल्म का खलनायक, ब्रेकअप के बाद टूट गया था एक्टर, सुनाई आपबीती- ‘मैं खुद को सजा दे रहा था’
नई दिल्ली. विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में न सिर्फ हीरो, बल्कि खलनायक के किरदारों से भी लोगों के दिलों को जीता है. हाल ही में विवेक ओबेरॉय अपने हार्टब्रैक का एक्सपीरियंस शेयर किया और इससे मिली सबक को लेकर खुलकर की बात की. उन्होंने बताया कि ब्रेकअप के बाद वह बुरी तरह टूट गए थे और इससे उबरने में उन्हें 4-5 साल का वक्त लगा.
MensXP को दिए इंटरव्यू के दौरान विवेक ओबेरॉय ने हार्टब्रेक के बाद अकेले रहने के फैसले से बचने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि कई लड़के दिल टूटने के बाद दोस्तों के साथ अपनी भावनाएं शेयर करते हैं, शराब पीते हैं और अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की बुराई करते हैं. कुछ लोग सीरियस रिलेशनशिप से बचते हैं या सिर्फ कैजुअल डेटिंग करते हैं, ताकि फिर से दिल न दुखे. विवेक ओबेरॉय का मानना है कि ये तरीके गलत हैं.