सालों का इंतजार खत्म! अब Google Map खुद बताएगा फ्लाईओवर लेना है या नहीं, EV चार्जिंग स्टेशन भी खोजना होगा आसान
नई दिल्ली. गूगल मैप्स को नए फीचर्स के लिए अपडेट किया गया है, जिसका उद्देश्य मैप्स पर नेविगेशन अनुभव को बेहतर बनाना है. गुरुवार को, गूगल ने ऐप में आने वाले नए फीचर्स की घोषणा की. नए फीचर्स यूजर्स को आने वाले फ्लाईओवर के लिए तैयार होने में मदद करेंगे, फोर व्हीलर ड्राइवर्स को छोटी सड़कों पर नेविगेट करने में मदद करेंगे और ईवी ड्राइवरों को नियरेस्ट चार्जिंग स्टेशन का पता लगाने में मदद करेंगे. साथ ही यूजर्स गूगल मैप्स ऐप से मेट्रो टिकट भी बुक कर सकेंगे और ऐप पर सड़क दुर्घटनाओं की रिपोर्ट करने की प्रक्रिया को भी अब सरल बनाया गया है.
शहर के ट्रैफिक में ड्राइविंग करते समय यूजर्स को आने वाले फ्लाईओवर के लिए तैयार रहने में मदद करने के लिए, Google मैप्स को एक नए फ्लाईओवर कॉलआउट फीचर के साथ अपडेट किया गया है. कंपनी का कहना है कि ये फीचर खासतौर नई जगह पर ड्राइविंग करते समय फ्लाईओवर लेने या नीचे की सड़क लेने के बारे में फैसला करने की जरूरत को खत्म करने के लिए डिजाइन किया गया है. आपको बता दें कि इस अपडेट का इंतजार काफी समय से यूजर्स को था.
ये भी पढ़ें: चिपचिपी गर्मी में इस मोड में चलाना चाहिए AC, होती है बिजली की बचत और मिलता है आराम भी
एंड्रॉइड स्मार्टफोन या एंड्रॉइड ऑटो यूनिट के यूजर्स को इस हफ्ते से ही नया फ्लाईओवर कॉलआउट फीचर दिखाई देना शुरू हो जाएगा और ये शुरू में देश के 40 शहरों में में उपलब्ध होगा. कंपनी के मुताबिक टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर दोनों ही तरह के नेविगेशन रूट पर ये कॉलआउट शो होंगे. iOS और CarPlay यूजर्स को इंतजार करना होगा. फिलहाल इन प्लेटफॉर्म पर इस फीचर के लिए कोई रिलीज डेट नहीं है.
गूगल मैप्स अब देश भर में ईवी चार्जिंग स्टेशनों से संबंधित जानकारी देंगे और ये जानकारियां कंपनी के सर्च रिजल्ट पर भी दिखेंगी. ड्राइवर देख पाएंगे कि चार्जिंग स्टेशन पर किस प्रकार के प्लग सपोर्ट हैं, साथ ही ये भी देख पाएंगे कि स्टेशन रियल-टाइम में खुला है या नहीं. कंपनी ने देश में 8,000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशनों के लिए जानकारी जुटाने के लिए चार ईवी चार्जिंग प्रोवाइडर्स Ather, ElectricPe, Kazam और Statiq के साथ साझेदारी की है.
गूगल मैप्स में अपडेट के बाद नया एआई-पावर्ड नेविगेशन फीचर भी मिलेगा. जो छोटी सड़कों की चौड़ाई का अनुमान लगाएगा, जिससे फोर-व्हीलर ड्राइवर्स को भीड़भाड़ वाली सड़कों की संभावना के बारे में जानकारी मिलेगी. इसके अलावा यात्री गूगल मैप्स पर अब मेट्रो टिकट बुक कर सकेंगे और कंपनी ने अपने नेविगेशन ऐप पर ये सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ओएनडीसी और नम्मा यात्री के साथ साझेदारी की है.
वहीं, अब गूगल मैप्स पर रोड इंसिडेंट रिपोर्टिंग में भी सुधार किया गया है और कंपनी का कहना है कि उसने सड़क पर दुर्घटना या मरम्मत और निर्माण कार्य के रिपोर्टिंग के प्रोसेस को स्ट्रीमलाइन कर दिया है, जिसका मतलब ये है कि स्क्रीन पर देखने में अब कम टाइम लगेगा.
Tags: Google maps, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 19:36 IST