The Water Of Bisalpur Flowing Due To The Negligence Of The Department – विभाग की लापरवाही से पाइपलाइन से बह रहा बीसलपुर का पानी

खोह-नागोरियान बाइपास स्थित करीम नगर का मामला, तीन महीने से बीसलपुर की पाइपलाइन में लीकेज, जलदाय विभाग को शिकायत के बाद भी नहीं चेते जिम्मेदार

जयपुर| भीषण गर्मी के चलते पानी के लिए जनता में त्राही-त्राही मची हुई है। जल संकट के बीच पाइपलाइन में लीकेज से पानी बर्बाद हो रहा है। ऐसा ही हाल खोह-नागोरियान बाइपास स्थित करीम नगर में देखने को मिला। करीम नगर में करीब तीन महीने से बीसलपुर की पाइपलाइन से पानी लीकेज होकर सड़क पर व्यर्थ बह रहा है। वहीं लोगों के लिए बीसलपुर पानी पीने को नसीब नहीं हो रहा और जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण हजारों लीटर पानी प्रतिदिन सड़क पर व्यर्थ बह रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन महीने से पाइपलाइन में लीकेज होने से पानी सड़क पर भर रहा है। पानी सड़क पर भरने से जगह-जगह सड़क क्षतिग्रस्त होकर गड्ढे हो गए हैं। इसके कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय निवासी सलीम खान डूडी ने बताया कि बीसलपुर पाइपलाइन लीकेज के लिए जनप्रतिनिधियों सहित जलदाय विभाग को कई बार अवगत कराने के बावजूद हजारों लीटर पानी सड़क पर व्यर्थ बह रहा है।