मरुधरा में आई पीली आंधी..आसमान में छाई धूल की गर्द, बूंदाबादी के बाद मौसम हो गया सुहावना

Last Updated:April 12, 2025, 17:59 IST
चूरू में पीली आंधी और बूंदाबांदी से गर्मी से राहत मिली, लेकिन न्यूनतम तापमान 24.4 और अधिकतम 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी और बारिश की संभावना है.X
धूल भरी पिली आंधी
हाइलाइट्स
चूरू में पीली आंधी से धूल की गर्द छाईआंधी और बूंदाबांदी से गर्मी से राहत मिलीपश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार तक रहेगा
चूरू : पिछले कई दिनों से सूर्यदेव अपनी तल्खी दिखा रहे थे. वही अंचल में आई पीली आंधी से आसमान में धूल की गर्द छा गई वहीं हवा थोड़ी शीतल रही, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. आंधी और बूंदाबांदी के बाद भी चूरू का न्यूनतम तापमापी पारा उछला तथा मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान 24.4 और अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.
गर्म रही रात सुबह हुई शीतलआंधी और हल्की बूंदाबांदी के बावजूद बीती रात गर्म रहीं लेकिन आधी रात बाद गर्मी का असर कम हुआ और सुबह चली हवाएं शीतल होने से सुबह की रंगत बसंती रही. सूर्योदय के बाद फिर मौसम का मिजाज गर्म हुआ, दिन के प्रथम प्रहर तेज धूप खिली, लेकिन इसके बाद बादलों की आवाजाही शुरू हुई और हवाएं भी चली. पीली आंधी से घरों में धूल की परते छा गई. आंधी के साथ चली हवा कुछ नम रही जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिली.
पश्चिमी विक्षोभ का रहेगा असरमौसम केंद्र के अनुसार बने नए पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार को भी रहने की संभावना है. 12 अप्रेल को कुछ संभागों सहित शेखावाटी क्षेत्र में आंधी चलने और मेघगर्जना के साथ ही बारिश होने की संभावना है, लेकिन इसके बाद मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा और तापमान बढ़ने की संभावना है.
आंधी से दिन में छाया अंधेरावही सिधमुख क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक घंटे से ज्यादा देर तक काली पीली आंधी चली. जिसके चलते अंधेरा सा छा गया. आंधी के साथ कुछ समय के लिए बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ. जिससे गर्मी से राहत मिली. बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकी. आंधी और बूंदाबांदी से फसलों की कटाई कर रहे किसानों ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि कटी हुई फसलों का नुकसान हो सकता है.
Location :
Churu,Rajasthan
First Published :
April 12, 2025, 17:59 IST
homerajasthan
मरुधरा में आई पीली आंधी..आसमान में छाई धूल, बूंदाबादी के बाद मौसम सुहावना