The wife of the squadron leader who was martyred in the helicopter crash became a lieutenant, had taken a pledge to die in the army in front of her husband’s funeral pyre, the country’s first CDS Bipi

रविन्द्र कुमार, झुंझुनूं:- तत्कालीन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए जवान की पत्नी सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं. स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप की वीरांगना यश्विनी ढाका ने शहीद पति की पार्थिव देह के सामने किए गए संकल्प को पूरा कर लिया है. आपको बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर 2021 को हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत के साथ स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह शहीद हो गए थे. इसके बाद उनकी पार्थिव देह के सामने वीरांगना यश्विनी ने सेना में भर्ती होकर देश सेवा का संकल्प लिया था.
यश्विनी ने सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) की 5 दिन की परीक्षा और मेडिकल परीक्षा पास की. इसके बाद चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में 11 महीने की ट्रेनिंग पूरी कर सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं. शहीद के पिता सेवानिवृत्त सूबेदार रणधीर सिंह, माता कमला देवी और बहन डिप्टी कमांडेंट अभिता राव ने यश्विनी के कंधों पर बैच लगाया.
साल 2021 में हुए थे शहीदसाल 2021 में कुलदीप सिंह राव के शहीद होने के बाद पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया था. पूरे समय पत्नी यश्विनी ने धीरज रखा और परिवार को संभाला, लेकिन कुलदीप की चिता को अग्नि देते ही यश्विनी फूट पड़ीं और चीखते हुए I LOVE YOU कुलदीप कहा. यह दृश्य आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं. कुलदीप राव 2013 में एयरफोर्स में भर्ती हुए थे. इससे पहले वे अपने पिता रणधीर सिंह राव के साथ रहकर मुंबई में ही बीएससी-आईटी की पढ़ाई करते थी. उनकी शादी मेरठ की यश्विनी ढाका के साथ 19 नवंबर 2019 को हुई थी. उनकी एक बहन अभीता इंडियन कोस्ट गार्ड में डिप्टी कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं. मां कमला देवी गृहिणी हैं. सभी बैच लगाने की सेरेमनी के दौरान चेन्नई पहुंचे.
ये भी पढ़ें:- नदी में भरा पानी, तो नाले के रास्ते कस्बे तक पहुंचा ये खूंखार जानवर, लोगों में मचा हड़कंप
गांव में गर्व और भावुकता का माहौलयश्विनी की उपलब्धि पर शहीद कुलदीप सिंह राव के परिवार व गांव में गर्व और भावुकता का माहौल है. ग्रामीणों ने स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. घरड़ाना खुर्द गांव के संदीप राव ने Local 18 को बताया कि यश्विनी ढाका का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनना, उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है. जो देश सेवा के क्षेत्र में अपने कदम बढ़ाने का सपना देखती हैं.
Tags: Local18, Rajasthan news, Success Story
FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 20:37 IST