Entertainment

सुनील दत्त-राज कुमार-धर्मेंद्र से सजती थी महफिल, हीरोइनों के घर से आता था खाना, अकेले शराब की 2 बॉटल गटक जाते थे काका!

नई दिल्ली. बॉलीवुड के कई एक्टर्स ऐसे हैं, जिन्होंने पर्दे पर विलेन बन लोगों को अंदर खौफ पैदा किया. ऐसे किरदार किए, जिनको देख लोगों की रूह कांप जाए. ये 1970 और 80 के दशक की बात है. जिसे पर्दे पर शराब पीते और सिगरेट के छल्ले बनाते दिखाया गया, लेकिन असल जिंदगी में हमेशा नशे से दूर रहे हैं. ये हैं अनुभवी एक्टर रंजीत. उन्होंने हाल ही में पुराने दौर में होने वाली बॉलीवुड स्टार्स का पार्टी की जिक्र किया और बताया कैसे सब पार्टी होती थी.

अनुभवी एक्टर रंजीत ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने असल जिंदगी में कभी शराब को हाथ नहीं लगाया, इसके बाद भी वह बॉलीवुड में अपने दोस्तों के खातिर पार्टियों की मेजबानी करते थे. उन्होंने बताया क्यों और कैसे उनके घर महफिल सजती थी और स्टार्स खुशी-खुशी उनके घर आया करते थे. 82 साल के हो चुके रंजीत हिंदी सिनेमा के सबसे मशहूर विलेन में से एक हैं. उन्होंने प्रेम प्रतिज्ञा, धर्मात्मा, नमक हलाल, शराबी, रॉकी, धरम-वीर, कैदी, सुहाग, लैला-मजनू जैसी करीब 200 फिल्में की हैं.

नामी सितारे होते थे महफिल का हिस्सा
दिग्गज एक्टर रंजीत ने बताया कि मेरे माता-पिता दिल्ली में रहते थे और मैं जुहू में. मेरे घर में कोई नहीं था, इसलिए इंडस्ट्री सभी लोग शाम को वहीं इकट्ठा होते थे. कोई रोक-टोक या औपचारिकताएं ऐसा कुछ नहीं था. एएनआई के साथ बातचीत में उन्होंने आगे साझा किया कि शाम को लगने वाली महफिल का हिस्सा, सिर्फ मेल एक्टर्स ही नहीं होते थे, बल्कि साथ में काम करने वाली उनकी फीमेल स्टार्स भी होते थीं.

ranjeet-

रंजीत 70 के दशक में विलेन बनकर छा गए थे.

हीरोइनों के घर से आता था खाना
उन्होंने इस बातचीत में आगे बताया, ‘रीना रॉय परांठे बनाती थीं, परवीन बाबी ड्रिंक बनाती थीं, मौसमी चटर्जी मछली बनाती थीं, नीतू कपूर भिंडी बनाती थीं, ऐसा माहौल होता था.’ रंजीत ने आगे कहा, ‘सुनील दत्त, राज कुमार, संजय खान, फिरोज खान, धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा सभी इन पार्टियों का हिस्सा होते थे.

एक रात में एक-दो बोतल शराब गटक जाते थे काका
रंजीत ने कहा, ‘राजेश खन्ना जैसे लोग एक रात में एक-दो बोतल शराब पीते थे.’ उन्होंने कहा कि वह एक दिन में कई शिफ्ट में काम करके घर लौटे तो देखा घर में पार्टी चल रही है’. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जिस घर में मेहमान आते हैं उस घर में भगवान का आशीर्वाद होता है.

पीते नहीं थे, फिर क्यों करते थे एंटरटेन
मेरे घर में बहुत जगह थी, इसलिए मैं लोगों को एंटरटेन करता था. एक्टर ने बताया कि पार्टीज की वजह से सारे एक्टर्स अगले दिन की शूटिंग में लेट हो जाते थे. वो लोग 10 बजे की शिफ्ट में 2 बजे के बाद पहुंचते थे.

Tags: Dharmendra, Neetu Kapoor, Parveen babi, Rajesh khanna, Reena Roy, Shatrughan Sinha, Sunil dutt

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj