National

महिला ने किया ऐसा काम, कयामत बनकर टूट पड़े गांववाले, मंदिर के अहाते में लगानी पड़ी अदालत, पुलिस की एक न चली – kangaroo court ostracised woman fine rupees 5000 for wearing salwar kameez police mute spectator

मंगलदाई (असम). महिलाओं को सशक्‍त बनाने के अभियान के बीच पूर्वोत्‍तर राज्‍य असम से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे कई सवाल उठने लगे हैं. असम के दरांग जिले में नैतिकता का पाठ पढ़ाने (मोरल पुलिसिंग) से जुड़े एक मामले में एक महिला को सलवार-कमीज पहनने पर सामाजिक रूप से बहिष्कृत कर दिया गया और उनपर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. DC कार्यालय के एक अधिकारी के अनुसार, यह घटना हाल ही में सिपाझार राजस्व क्षेत्र के गोंगाजानी कुवोरी गांव में हुई.

असम के इस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला मेघाली दास ने बुधवार को पुलिस और नागरिक प्रशासन के पास शिकायत दर्ज कराई और अधिकारियों के मामले की जांच के लिए गुरुवार को गांव का दौरा करने की संभावना है. पीड़ित महिला ने बताया कि सलवार-कमीज पहनने के कारण उन्‍हें समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है और 5,000 रुपये का जुर्माना भरने को कहा गया है. उन्‍होंने कहा, ‘मैं एक छोटी सी दुकान चलाती हूं और चूंकि मुझे बाजार से सामान लाना होता है, इसलिए मैं मेखेल-साडोर (पारंपरिक असमिया पोशाक) या साड़ी की बजाय सलवार पहनना पसंद करती हूं.’

रात में रेलवे प्‍लेटफॉर्म पर थे 4 युवा, चेहरे पर थी थकान, GRP ने पूछा- कौन हो तुमलोग? पता चला तो छूटे पसीने

मंदिर परिसर में कंगारू कोर्टमेघाली दास ने बताया कि गांव वालों ने उनके सलवार-कमीज पहनने पर आपत्ति जताई और रविवार को स्थानीय मंदिर परिसर में स्वयंभू अदालत (कंगारू कोर्ट) लगाकर यह फैसला सुनाया गया. उन्होंने कहा, ‘हमें गांव में दूसरे लोगों के घर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. मेरे तीन बच्चों को दुकानों पर जाने से मना किया गया है, दूसरे गांव वालों से मिलने की तो बात ही छोड़िए. गांव वालों ने भी अपने बच्चों से स्कूल में मेरे बच्चों से बात नहीं करने को कहा है.’

अपने फैसले पर अडिग है महिलागांव वालों के इस फैसले के बावजूद पीड़ित महिला मेघाली दास ने सलवार-कमीज पहनने का फैसला किया है, क्योंकि यह उसके काम के लिए सुविधाजनक है. इस बीच, ग्रामीणों ने स्वीकार किया कि मेघाली दास के खिलाफ सलवार-कमीज और जींस पहनने के लिए जुर्माना लगाया गया था, लेकिन आरोप लगाया कि महिला कई अवैध गतिविधियों में भी शामिल थी. इनमें उसकी दुकान पर नकली सोना और अवैध रूप से बोतलबंद शराब बेचना भी शामिल है.

Tags: Assam news, Crime News, National News

FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 22:11 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj