सर्जरी से दोबारा ‘कुंवारी’ बनना चाहती है महिला, खुद किया खुलासा, लेकिन डॉक्टरों ने दी ये चेतावनी!

सोशल मीडिया पर कई ऐसे लोग हैं, जो अपनी लाइफ से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात करते हैं. ऐसी ही एक महिला ब्राजील की रहने वाली रवेना हैनीली (Ravena Hanniely) हैं, जो 23 साल की हैं. रवेना ने काफी कम उम्र में ही अपनी वर्जिनिटी खो दी थी, लेकिन अब वे दोबारा ‘कुंवारी’ बनना चाहती हैं. यानी कि वे फिर से अपना कौमार्य हासिल करने का प्रयास कर रही हैं, वो भी सर्जरी के द्वारा. सोशल मीडिया पर खुद रवेना हैनीली ने यह खुलासा करके अपने प्रशंसकों को चौंका दिया है. रवेना ने बताया कि उन्होंने 16 लाख रुपए खर्च करके “फिर से कुंवारी बनने” के लिए एक विवादास्पद सर्जरी प्रोसेड्यूर से गुजरेंगी, जिससे हाइमन का पुनर्निर्माण होगा. लेकिन डॉक्टरों ने इस ब्राजीलियन मॉडल को चेतावनी दी है और कहा है कि इससे अंदरुनी संक्रमण की भी संभावना है. वहीं, रेवेना के फैंस और अन्य लोग भी इस फैसले को गलत बता रहे हैं. लेकिन, मॉडल ने कहा उसे किसी भी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता.
23 वर्षीया रवेना का कहना है कि लोगों को उसके निर्णय की “आलोचना बंद कर देनी चाहिए”, जो जाहिर तौर पर मैंने अपने आत्मसम्मान को सुधारने के लिए लिया है. उन्होंने यह नहीं बताया कि ये सर्जरी कब होगी, लेकिन वह अपनी “नई शुरुआत” के लिए उत्सुक हैं. अंग्रेजी वेबसाइट नीड टू नो (Need to Know) से बातचीत में रेवेना ने कहा कि मैं फिर से कौमार्य हासिल करना चाहती हूं. यह मेरे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए एक नई शुरुआत है. दुर्भाग्य की बात है कि मेरे इस फैसले का ज्यादातर लोग सपोर्ट नहीं करते. लेकिन मुझे किसी की परवाह नहीं. रेवेना ने आगे कहा कि मेरी अभी शादी नहीं हुई है. इसलिए मैंने ऐसा करने का फैसला किया. यह बाकी अन्य सर्जरी की तरह ही है, बस इसमें विशेष देखभाल की आवश्यकता है. ऐसे में मैं डॉक्टरों द्वारा जो भी कहा जाएगा, उसका पूरी तरह से पालन करुंगी. इस सर्जरी के बाद मुझे कुछ दिनों तक शारीरिक परिश्रम से बचना होगा, आरामदायक कपड़े पहनने होंगे और रोमांस से दूरी बनानी होगी.