मुस्तफा के चक्कर में फंसी महिला…पहले खेत में और फिर होटलों में हुई रेप का शिकार, पुलिस बोली-समझौता कर लो!

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 23, 2025, 13:32 IST
Alwar News : अलवर जिले में रेप पीड़िता की दुखभरी दास्तां सामने आई है. इस पीड़िता के साथ एक बार नहीं बल्कि बार-बार रेप किया गया. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर उसने भी उस पर आरोपी से पांच लाख रुप…और पढ़ें
पीड़िता थकहार कर पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंची और आपबीती बताई.
हाइलाइट्स
महिला ने मुस्तफा पर बार-बार रेप का आरोप लगाया.पुलिस पर आरोपी से समझौता कराने का आरोप.शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया.
नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर से सटे भिवाड़ी में एक महिला के साथ बार-बार रेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने थाने में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस और आरोपी की मिलीभगत है. पीड़िता ने पुलिस पर आरोपी से रुपये लेकर समझौता करवाने का खुला आरोप लगाया है. उसका कहना है कि पुलिस ने कई दिनों तक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया. अब पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है तब जाकर केस दर्ज किया गया है.
पीड़िता ने बताया कि एक मुस्तफा नाम का युवक उसे खेत पर ले जाने के बहाने अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गया. आरोपी मुस्तफा ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया. फिर कट्टा दिखाकर उसके बच्चे को मारने की धमकी दी. इसके बाद उसने उसके साथ रेप किया. आरोपी ने इसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे चुप रहने के लिए मजबूर कर दिया.
अलग-अलग होटलों में ले जाकर किया रेपपीड़िता के मुताबिक उसके बाद आरोपी उसे डरा धमकाकर अलग-अलग होटलों में ले गया और वहां भी रेप किया. फिर आरोपी के दोस्त विक्रम ने उसे एक कमरा दिलाया. वहां विक्रम ने भी महिला के साथ छेड़छाड़ की. उसके बाद 9 जनवरी को आरोपी ने पीड़िता को बस में बिठाकर अलवर ले जाते समय जान से मारने की धमकी दी. फिर एक दिन किसी होटल में रुकवाया. पुलिस शिकायत की भनक लगने पर आरोपी मुस्तफा उसे गाड़ी में बिठाकर थाने ले गया. वहां भी माता-पिता और बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर अपने पक्ष में बयान लिखवा दिए.
पीड़िता कई दिनों तक थाने के चक्कर लगाती रहीउसी दिन थाने से फिर अलवर ले गया और अलग-अलग होटलों में रखा. करीबन 18-19 दिनों के बाद अन्य होटलों में रखा. महिला पुलिस थाने में उसने अपने माता-पिता के पास जाने की बात कही तो पुलिस ने उसे उनके साथ भेज दिया गया. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि वह युवक के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए कई दिनों तक थाने के चक्कर लगाती रही. लेकिन उसका मामला दर्ज नहीं किया गया.
पुलिस ने अब शनिवार को दर्ज किया केसमहिला थानाधिकारी प्रकिता ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर शनिवार को मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित महिला की मां ने भी इसी आरोपी युवक पर रेप का आरोप लगाया है. केस की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
February 23, 2025, 12:45 IST
homerajasthan
मुस्तफा के चक्कर में फंसी महिला…, खेत में और होटलों में बार-बार किया गया रेप