Rajasthan

पति की मौत से मन ही मन खुश थी महिला, अफसरों ने पकड़ा, बताई ऐसी वजह, सिहर गई पुलिस – 2 real sisters used to make physical relations with car driver happily kill husband in affair in Banswara Rajasthan police got shocked to know reason

आकाश सेठिया. बांसवाड़ा. सदर थाना क्षेत्र के घीवापाड़ा और पाड़ीकला के बीच 25 दिसंबर की रात नहर के पास युवक की सिर कुचली लाश मिलने के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपनी बहन और प्रेमी के साथ मिलकर की थी. हत्या का मुख्य कारण मृतक के नाम पर जारी बीमा पॉलिसी का रुपया हड़पना था. 25 दिसम्बर की रात को नेशनन हाइवे-56 से सटे घीवापाड़ा और पाड़ीकला रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति की अर्धनग्न अवस्था में लाश पड़ी होने की जानकारी मिली थी. सदर थाना अधिकारी बुधराम बिश्नोई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एसपी ने भी मौका मुआयना किया. लाश के पास खून सने कपड़े मिले। मृतक का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था. एक हाथ की हड्डी टूटी हुई थी. दूसरे हाथ पर अंग्रेजी में कालू लिखा हुआ था. बाद में मृतक की पहचान कालू पुत्र रामा निवासी पलोदरा के रूप में हुई थी.

मामले की अनुसंधान के दौरान मुखबिरों से यह पता चला कि मृतक की पत्नी कांता, उसकी बहन कमला और साथी दिनेश मईडा ने कई बीमा कंपनियों से कालू के नाम पर करीब 50 लाख रुपये तक के बीमा कराए हैं. नवंबर माह में ही 24 लाख रुपये का बीमा कराया गया था. पुलिस ने और अन्य भी जानकारी जुटाई. संदेह के आधार पर कांता, कमला और दिनेश पर भी नजर रखी.

घर से आ रही थी अजीब आवाजें, अंदर थीं 6 महिलाएं, पुलिस ने मारा छापा, चल रहा था ये खेल

अप्रैल से मारने की फिराक में थे आरोपीएसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि संदेह के आधार पर तीनों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की. तीनों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. उन्होंने बताया कि मृतक कालू शराबी था और कोई काम नहीं करता था. उसकी पत्नी कांता घरों में काम के लिए जाती थी. बच्चे एक निजी स्कूल में पढ़ते थे, जहां दिनेश ने अपनी गाड़ी लगा रखी थी. वह कांता के बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने के रुपये नहीं लेता था. कालू के लिए शराब की भी व्यवस्था करता था. इस कारण से दिनेश और कांता के बीच अवैध संबंध हो गए. इसकी जानकारी कांता की बहन कमला को भी थी. कांता से पहले दिनेश के संबंध कमला की देवरानी मीरा से थे. मीरा के नाते जाने के बाद उसने कमला से भी अवैध संबंध बनाए. इसके बाद तीनों ने अप्रैल महीने में बीमा राशि हड़पने के लिए कालू के नाम से कई बीमे करवाए और उसकी हत्या की फिराक में रहे.

मकान की खिड़की पर बैठी रहती थीं सास-बहू, पुलिस ने मारा छापा, सच्चाई जान उड़े होश

कपड़े में डालने की गोलियां शराब में मिलाईंपूछताछ में तीनों ने बताया कि 21 दिसंबर को कमला, कांता और दिनेश ने कालू की हत्या करने की साजिश रची. 15 लाख रुपए दिनेश को देना भी तय किया. दिनेश अपने साथियों को लेकर अपनी गाड़ी में शाम को पहुंचा. कालू को लेकर बांसवाड़ा आने के बाद शराब पिलाई. शराब में दिनेश ने कपड़ों में डालने वाली गोलियां मिला दीं जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद गाड़ी में ले जाकर घटना स्थल पहुंचा और साथियों की मदद से कालू की हत्या कर दी. हत्या को हादसे का रूप देने के लिए कार लाश के सिर से चढ़ा दी.

Tags: Banswara news, Rajasthan news, Shocking news

FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 20:57 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj