यहां मौजूद है वर्ल्ड की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा है, आप भी कर सकते है जलाभिषेक
उदयपुर. अगर आप भी भगवान शिव में आस्था रखते हैं और विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का दर्शन करना चाहते हैं, तो राजस्थान के नाथद्वारा में स्थित ‘स्टैचू ऑफ बिलीफ’ आपके लिए एक खास स्थान है. यह 369 फीट ऊंची प्रतिमा न केवल अपनी विशालता से आकर्षित करती है, बल्कि यहां जाकर भगवान शिव का जल अभिषेक करने का अवसर भी मिलता है. इस अद्वितीय प्रतिमा की खासियत है कि पर्यटक इसके शीर्ष पर जाकर भगवान शिव का जल अभिषेक कर सकते हैं, जो इसे विश्वभर में अनोखा बनाता है.
इसके अलावा, यहां आने वाले पर्यटकों के लिए विभिन्न प्रकार की एडवेंचर एक्टिविटीज़ भी उपलब्ध हैं, जो इस धार्मिक स्थल को रोमांचक भी बनाती हैं.’स्टैचू ऑफ बिलीफ’ पिछले एक साल में 15 लाख से अधिक पर्यटकों को आकर्षित कर चुका है, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. यह स्थान न केवल श्रद्धालुओं के लिए बल्कि पर्यटकों के लिए भी एक प्रमुख आकर्षण बन गया है.
शिव प्रतिमा को देखकर आपको मिलेगा अलग अनुभवविश्वास स्वरूपम शिव प्रतिमा की बात की जाए तो यहां पर कई तरीके की खास सुविधाएं पर्यटकों के लिए की गई है, यहां पर विशाल गार्डन मौजूद है. जहां पर आप परिवार के साथ आराम भरे फल बिता सकते हैं. वहीं यहां पर एडवेंचर एक्टिविटीज और बच्चों के लिए भी कई तरीके के 3d थिएटर मौजूद है वही यहां पर स्नोफॉल पार्क भी बनाया गया है. जो काफी ज्यादा आकर्षक है. 379 फीट ऊंची शिव प्रतिमा को देखना आपको एक अलग अनुभव महसूस करने वाला है.
कैसे पहुंचा जा सकता है यहां परविश्वास स्वरूपम शिव प्रतिमा की बात की जाए तो यहां पर आप नेशनल हाईवे 17 के जरिए पहुंच सकते हैं. साथ ही अगर आप एयरप्लेन या बस ट्रेन से सफर करते हुए आ रहे हैं तो आप पहले उदयपुर आ सकते हैं. उसके बाद बस टैक्सी से आप यहां पर पहुंच सकते हैं. चार्ज की अगर बात की जाए तो विश्वास स्वरूपों में एंट्री टिकट₹200 रखा गया है. साथ ही अलग अलग एक्टिविटीज के लिए अलग-अलग रेट फिक्स की गई है. अगर आप भगवान शिव का जलाभिषेक करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए अलग से खर्च करना पड़ेगा. https://maps.app.goo.gl/yandhZ4GruDNQTJh9
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 13:06 IST