2200 KM दूर से जोधपुर घूमने आया युवक, उदास देख दरोगा ने बुलाया पास में, सच जान अफसर के उड़े होश – man came from tamil nadu travel 2200 KM to jodhpur happily to meet Girl inspector reached officer was shocked know stunning truth honey trap gang

Last Updated:February 18, 2025, 21:50 IST
Jodhpur Latest News: तमिलनाडु से करीब 2200 किलोमीटर का सफर तय करके एक युवक राजस्थान के जोधपुर घूमने आया. जोधपुर में उसकी गर्लफ्रेंड थी. उसी से वह मिलना चाहता था. 10 लाख रुपये भी साथ में लाया था लेकिन गर्लफ्रेंड…और पढ़ें
तमिलनाडु से बिजनेसमैन को जोधपुर की महिला ने मिलने बुलाया, हनीट्रैप में फंसाकर 10 लाख की फिरौती मांगी; पुलिस ने किया गिरफ्तार
जोधपुर. अगर आपको भी सोशल मीडिया पर समय देना अच्छा लगता है और खूबसूरत महिलाओं से चैटिंग करना पसंद है तो सावधान हो जाइए. आपसे मीठी-मीठी बातें करने वाली हसीना आपको जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर सकती है. सोशल मीडिया पर लोगों से दोस्ती कर उनके साथ अंतरंग वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाना और फिर ब्लैकमेल करना इस काम में कई गिरोह लगे हुए हैं. ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश जोधपुर पुलिस ने किया है. इस गिरोह की महिला ऐसे युवाओं की तलाश करती थीं जो सुंदर युवतियों के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती बढ़ाना चाहते हों. युवतियां पहले दोस्ती बढ़ाती थीं, फिर न्यूड वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करती थीं. जाल में फंसे लोगों को यह पता ही नहीं चलता था कि उनका वीडियो रिकॉर्ड हो रहा है और वह शिकार हो चुके हैं.
चेन्नई में रहने वाले एक मूलतः राजस्थानी भी इस गिरोह का शिकार हो गया. इस गिरोह ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया. आखिर वह इतना प्रताड़ित हुआ की 10 लाख रुप्ये देने के लिए वह चेन्नई से जोधपुर आ पहुंचा. गिरोह के सदस्यों ने उसे अपनी गाड़ी में बिठाया और दो दिन तक उसे गाड़ी में यहां वहां घूमते रहे. उसके साथ मारपीट की. प्रताड़ित करते रहे. पीड़ित जब गिरोह के चुंगल से छूटा तो सीधा जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के विवेक विहार थाने में पहुंचा और अपनी आप-बीती सुनाई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक स्पेशल टीम का गठन किया.
महाकुंभ से लौटते ही पत्नी के कमरे में पहुंचा पति, प्यार से खोला दरवाजा, नजारा देख हुआ बेहोश!
डीसीपी राजर्षि राज वर्मा खुद इस टीम की मॉनीटरिंग कर रहे थे. विवेक विहार थाना अधिकारी दिलीप खदाव और उनकी टीम लगातार इन बदमाशों की तलाश कर रही थी. अंत में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी. पुलिस ने इस मामले में मुख्य सरगना प्रह्लाद बिश्नोई और उसके साथी सुभाष चंद्र बिश्नोई, प्रवीण नाथ और एक महिला को गिरफ्तार किया. सगरना प्रह्लाद ओसिया थाने का हिस्ट्रीशीटर है.
महाकुंभ नहाकर लौट रहा था ‘साधु’, रास्ते में मिल गई पुलिस, पूछा – कौन हैं आप? नाम सुनते ही भागने लगे अफसर, फिर…
पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से 98 हजार रुपये और क्रेटा कार बरामद की. डीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि पुलिस इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ करेगी. उन्हें अंदेशा है कि इस गिरोह ने ऐसे कई हनी ट्रेप के मामलों को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस इनकी संपत्ति की भी जांच कर रही है. अवैध तरीके से अर्जित आय को भी जब्त किया जाएगा.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 18, 2025, 21:42 IST
homerajasthan
2200 KM दूर से जोधपुर घूमने आया युवक, उदास देख दरोगा ने बुलाया पास में, फिर…