1300KM तक खतरों से खेलता रहा युवक, 6 दिनों तक पीछे-पीछे चलती रही मौत, ब्रेक लगते ही पुलिस बोली-वेलकम
नई दिल्ली: भारत के युवाओं के पास असीमित क्षमताएं हैं. वह अपनी क्षमताओं को दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हालांकि कई मौके पर वह खतरों के खिलाड़ी भी बन जाते हैं. लेकिन वह यह भूल जाते हैं कि खतरों के खिलाड़ी की जिंदगी भी दांव पर लग सकती है. आज हम आपको एक ऐसे ही जुनूनी युवा के बारे में बता रहे हैं जिसने जुनून में तो 1300KM तक खतरों से खेल लिया लेकिन पुलिस ने 6 दिनों की यात्रा के बाद उसका वेकलम किया और सीधे हवालात में डाल दिया.
डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार एक युवक नेशनल हाईवे पर स्केटिंग करते हुए मुंबई से केरल पहुंचा और दूसरों को खतरे में डालने के आरोप में पुलिस हिरासत में आ गया. मुंबई में बसे पश्चिम बंगाल के मूल निवासी सुब्रतो मंडल के बारे में कहा जाता है कि वह पिछले सप्ताह रोलर स्केटिंग करके लगभग 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करके छह दिनों में मुंबई से केरल के त्रिशूर पहुंचे थे.
पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप का असर तो नहीं? चीन ने अजीत डोभाल के लिए बिछाया रेड कार्पेट, भारत के हितों की रक्षा का प्रण
पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार?कहा जाता है कि उन्होंने तेज गति से स्केटिंग की के इसके कारण उन्होंने हाईवे पर चलती गाड़ियों को खतरे में डाल दिया था. उनका इरादा त्रिशूर में काम करने वाले अपने भाई से मिलने का था. पुलिस ने उन पर व्यस्त सड़कों पर खतरनाक तरीके से स्केटिंग करने और दूसरों के लिए खतरा पैदा करने का मामला दर्ज किया है.
त्रिशूर ईस्ट सर्कल इंस्पेक्टर जीजो एम जे ने बताया कि कुछ दिन पहले खबर मिली थी कि एक युवक शहर की सड़कों पर खतरनाक तरीके से स्केटिंग कर रहा है. लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. मंगलवार को वह फिर से शहर की सड़कों पर खतरनाक तरीके से स्केटिंग कर रहा था. इसके बाद उसे पकड़ लिया गया.
पुलिस ने बताया कि उस पर केरल पुलिस अधिनियम के प्रावधानों के तहत जनता को ख़तरा पैदा करने का मामला दर्ज किया गया है. मंडल पेशे से नाई है. लेकिन पुलिस ने बताया कि रोलर स्केटिंग में उसका कौशल काफ़ी अच्छा है.
Tags: Kerala News
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 07:34 IST