घर के बाहर खड़ा था युवक… फिर आया सांड और जो हुआ वो सीसीटीवी में कैद

Last Updated:May 10, 2025, 12:30 IST
जालोर के भीनमाल में एक बेसहारा सांड ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई. स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश है, प्रशासन ने सांड को काबू में लिया.X
सींग से युवक को उठाकर पटकता सांड
हाइलाइट्स
भीनमाल में सांड ने युवक पर हमला किया, हालत गंभीर.घटना सीसीटीवी में कैद, वीडियो वायरल.प्रशासन ने सांड को काबू में लिया, लोग नाराज.
सोनाली भाटी/ जालौर- राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल शहर से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. विनायक नगर में एक बेसहारा सांड ने अचानक एक युवक पर हमला कर दिया, जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था. सांड ने युवक को जमीन पर पटक दिया और बुरी तरह घायल कर दिया. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
स्थानीय लोगों ने बचाने की की कोशिशघटना के समय कई मोहल्लेवासी मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने युवक को बचाने का प्रयास किया. लेकिन सांड अत्यधिक आक्रोशित था और किसी की भी नहीं सुन रहा था. युवक को गंभीर चोटें आईं, जिसे लोगों ने तत्परता दिखाते हुए भीनमाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
कार्रवाई नहीं होने से लोग नाराजस्थानीय निवासियों के अनुसार, यह पहली घटना नहीं है. बीते दो-तीन दिनों में इसी सांड ने तीन-चार अन्य लोगों को भी घायल किया है. बावजूद इसके, अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई थी. घटना के बाद मोहल्ले में भय और आक्रोश का माहौल है. लोगों ने नगर परिषद और प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खतरनाक और बेसहारा पशुओं को तत्काल शहर से हटाया जाए.
नगर पालिका ने कड़ी मशक्कत से पकड़ा सांडघटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और सांड को काबू में लेने की कोशिश शुरू की. कड़ी मशक्कत के बाद सांड को पकड़कर शहर से बाहर छोड़ा गया. प्रशासन ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है और बेसहारा जानवरों की समस्या के स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का भरोसा दिलाया है.
कब मिलेगा समाधान?यह घटना एक बार फिर शहरों में आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को उजागर करती है. जब तक प्रशासनिक स्तर पर ठोस और सतत कार्रवाई नहीं होती, तब तक आम नागरिकों की सुरक्षा खतरे में बनी रहेगी.
Location :
Jalor,Rajasthan
homerajasthan
घर के बाहर खड़ा था युवक… फिर आया सांड और जो हुआ वो सीसीटीवी में कैद