शरीर की डिटॉक्स मशीन है बॉडी का ये अंग, साइज में छोटी पर काम करती बड़े-बड़े, जानिए कैसे

Last Updated:October 12, 2025, 00:17 IST
Kidneys Importance In Body: किडनी रोज 150 लीटर रक्त साफ करती है, कैल्शियम फॉस्फोरस संतुलन और विटामिन डी अवशोषण में मदद करती है. गोरुख, नींबू, शहद, आंवला, नारियल पानी और योग किडनी के लिए लाभकारी हैं.
ख़बरें फटाफट
शरीर की डिटॉक्स मशीन है बॉडी का ये अंग, जानिए इसकी इंपोर्टेंस. (AI)
Kidneys Importance In Body: हमारे शरीर में बहुत सारे अंग हैं, जो शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने का काम करते हैं. यकृत, त्वचा और लसीका ग्रंथियां शरीर को डिटॉक्स करने का काम करती हैं, लेकिन रक्त को फिल्टर करने का काम किडनी करती हैं. किडनी शरीर में छन्नी का काम करती है, जो प्रतिदिन 150 लीटर रक्त को साफ करती है. इसके अलावा यह शरीर में कैल्शियम, फॉस्फोरस और पानी का संतुलन बनाकर हार्मोन्स को बैलेंस करती है, रक्त के पीएच को बैलेंस करती है और विटामिन डी का अवशोषण करती है. आइए जानते हैं किडनी की शरीर में उपयोगिता और हेल्दी रखने के उपाय-
आयुर्वेद में किडनी की उपयोगिता
आयुर्वेद में किडनी को वृक्क कहा गया है, जो मूत्र के जरिए शरीर से सारे विषैले पदार्थों को निकालती है. अगर किडनी सही तरीके से काम करना बंद कर दे तो पूरा शरीर कूड़ेदान बन जाएगा और शरीर में घातक बीमारियां होने का खतरा बना रहेगा. किडनी हमारे पूरे स्वास्थ्य को प्रभावित करती है. इसमें समस्या होने पर पथरी, क्रॉनिक किडनी डिजीज, यूरिन इंफेक्शन और किडनी में सूजन हो सकती है.
किडनी को हेल्दी रखने के आयुर्वेदिक उपाय
– आयुर्वेद में किडनी को दुरुस्त करने के बहुत सारे उपाय लिखे हैं. प्राकृतिक मूत्रवर्धक कहा जाने वाला गोरुख किडनी के लिए सबसे फायदेमंद माना गया है. गोरुख में जलन कम करने वाले और पथरी को घोलने वाले गुण होते हैं. इसका सेवन करने से पेशाब में जलन और पथरी जैसी समस्या में आराम मिलता है. नींबू और शहद भी किडनी के लिए स्वास्थ्यवर्धक होते हैं. सुबह गुनगुने पानी में नींबू और शहद का सेवन करने से किडनी का काम करने का तरीका दुरुस्त होता है और किडनी अच्छे से फिल्टर करती है.
– इसके अलावा आंवला का सेवन भी किया जा सकता है, जो सिर्फ किडनी के लिए ही नहीं बल्कि पेट के लिए भी अच्छा होता है. आंवले में विटामिन सी होता है, जो किडनी का ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने का काम करता है. नारियल पानी का रोजाना सेवन करना किडनी के लिए अच्छा होता है. नारियल पानी प्राकृतिक रूप से डिटॉक्स पानी है, जो किडनी और पेट दोनों की सफाई करता है.
– इसके अलावा पूरी नींद लेना, ज्यादा नमक और तैलीय खाद्य पदार्थों से परहेज करना, रोजाना लगभग 8 गिलास पानी पीना और सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीना किडनी के लिए अच्छा होता है. योग से भी किडनी की उम्र को बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए कपालभाति, पवनमुक्तासन और भुजांसान किडनी में रक्त संचार को बढ़ाते हैं.
Lalit Kumar
ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें
ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 12, 2025, 00:17 IST
homelifestyle
शरीर की डिटॉक्स मशीन है बॉडी का ये अंग, साइज में छोटी पर काम करती बड़े-बड़े