The young man was upset due to the breakdown of the engagement, sprink | सगाई टूटने से युवक था परेशान, पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
कानोता थाना इलाके का मामला
जयपुर
Published: May 16, 2022 07:49:34 pm
कानोता थाना इलाके में एक युवक ने बाइक को साइड में खड़ा कर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर लिया। आग से झुलसने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है, जहां कोविड रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक की कुछ दिन पहले बगराना बस्ती के पास सगाई हुई थी, किसी वजह से यह रिश्ता टूट गया था, जिसकी वजह से वह परेशान चल रहा था। हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है।
थानाप्रभारी अरूण पूनिया ने बताया कि मृतक हुकुम चंद पुत्र जगदीश एलबीएस कॉलोनी चाकसू का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि बगराना के पास कुछ दिन पहले उसकी सगाई हुई थी। किसी वजह से यह रिश्ता टूट गया था। इसके बाद से वह परेशान चल रहा था। सोमवार को वह कानोता थाना इलाके में रिंग रोड के पास पहुंचा और बाइक और मोबाइल को साइड में खड़ा कर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। आग में युवक को जलता हुआ देख आस-पास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वह गंभीर रुप से झुलस चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुला लिया। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस को मौके से युवक का मोबािल और बाइक मिली है। पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। समय अधिक हो जाने की वजह से कोविड रिपोर्ट नहीं मिल पाई। मंगलवार को कोविड रिपोर्ट आने के बाद मृतका का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। हालांकि मौत की वजह से सामने नहीं आई है। पुलिस अब आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस को उसके पास से किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

सगाई टूटने से युवक था परेशान, पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
अगली खबर