Entertainment
theater actor Mushtaq kak played pakistani mujahideen leader terrorist in fighter movie | ऋतिक की Fighter में आंतकवादी बना ये एक्टर कौन है? रिलीज से 2 महीने पहले हो गई मौत
मुंबईPublished: Jan 26, 2024 10:38:26 pm
बॉलीवुड में खास तौर पर हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे साइड एक्टर्स हैं जो लगातार कई सालों से अपनी अदाकारी का नमूना दिखाते आ रहे हैं। इन्हीं कलाकारों में से एक कलाकार ने ऋतिक रौशन की मूवी फाइटर में आतंकवादी का रोल किया है।
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की बनाई ‘फाइटर’, भारतीय एयर फोर्स के फाइटर पायलट्स की कहानी है। इसी मूवी में आतंकवादी का किरदार निभाने वाले एक्टर हैं मुश्ताक काक। मुश्ताक को आप भले ही नाम से ना जानते हो लेकिन उनका चेहरा आप जरूर पहचान जाएंगे। कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ और ‘विश्वरूपम 2’ में भी मुश्ताक काक अहम रोल निभाते दिखे थे. उन्हें ‘हाइजैक’, ‘ढिशूम’ और ‘एमएस धोनी: एन अनटोल्ड स्टोरी’ में भी देखा गया है।