लेडी अफसर के घर हुई चोरी, अपनाई ऐसी ट्रिक, 15 दिन बाद 35 तोला सोना लौटा गए चोर – theft at lady Officer house in jaipur woman use secret Bizarre trick thief returned 35 tola Gold back willingly police got shocked weird news
जयपुर. जयपुर के ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल में कार्यरत पब्लिकेशन ऑफिसर के घर से 25 अक्टूबर को चोरी हो गई थी. चोर 50 तोला सोने की ज्वेलरी चुरा ले गए थे. पीड़ित ने ऐसा तरीका अपनाया कि चोर भी डर गए और 15 दिन बाद 35 तोला सोने के जेवर घर के पीछे लॉन में फेंक गए. पब्लिकेशन ऑफिसर डॉ. अमृत कौर 15 दिन पहले घर से बाहर किसी काम के सिलसिले में गई हुई थीं. दोपहर में जब वह घर लौटीं, तो देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ है. महिला अधिकारी समझ गईं कि उनके घर पर धावा बोली है. उन्होंने घर की अलमारी खुली हुई मिली और 50 तोला सोने की ज्वेलरी गायब मिली. 50 हजार रुपये की नकदी भी चोर ले गए थे. उन्होंने गांधी नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
पुलिस ने जांच शुरू की और शक के आधार पर ओटीएस (ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल) में काम करने वाले 3 सफाईकर्मियों को हिरासत में लिया. पीड़िता अमृत कौर भी थाने पहुंचीं. उन्होंने चोरों को डराने के नया पैंतरा अपनाया. उन्होंने कहा कि वह तंत्र-मंत्र से जान चुकी है कि चोर कौन है. उन्होंने यह भी दावा किया कि वह चोर का चेहरा जानती है. अमृत कौर की बातें सुनकर तीनों लोग काफी डर गए. इसी बीच, पुलिस ने तीनों को छोड़ दिया. अगले दिन 10 नवंबर को सुबह अमृत कौर को घर के गार्डन में एक पर्स मिला. जब उन्होंने पर्स खोला तो उसमें 35 तोला सोने की ज्वेलरी मिली.
सिविल ड्रेस में मंदिर में पहुंचे RPF जवान, बोले- ‘देवालय तो टूटकर रहेगा’ फिर जो हुआ, कोई सोच नहीं सकता
गांधीनगर सीआई राजकुमार ने बताया कि शनिवार को तीन सफाई कर्मचारियों से देर रात तक पूछताछ की गई थी. रविवार सुबह सूचना मिली कि अमृत कौर को 9 बजे के आसपास लॉन में पर्स मिला, जिसमें करीब 35 तोला सोने के जेवर थे. सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पर्स में सोने-चांदी के जेवर मिले जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. अब तीनों सफाईकर्मियों से दोबारा पूछताछ की जाएगी.
यात्रियों से खचाखच भरी थी ट्रेन, भीड़ को चीरती हुए घुस आई RPF, नजारा देख बंध गई घिग्गी
पब्लिकेशन ऑफिसर अमृत कौर ने बताया कि घर का मेन गेट की चाबी उन्होंने स्टाफ के ही परिचित को दी थीं. 25 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे जब मैं घर पहुंची तो पाया कि घर में चोरी हुई है. घर के पिछले दरवाजे की जाली को अंदर से काटा गया था. पुलिस ने जिन सफाईकर्मियों को हिरासत में लिया वो ठेकेदार के कर्मचारी हैं.
Tags: Bizarre news, Indore news, Mp news, MP Police
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 18:40 IST