Rajasthan
…then will the cabinet also have shocking names? | …तो क्या मंत्रिमण्डल में भी होंगे चौंकाने वाले नाम

जयपुरPublished: Dec 29, 2023 04:44:55 pm
- सीएम नाम चयन में भी हुई थी देरी, आया था चौंकाने वाला नाम
- कहीं मंत्रिमण्डल में देरी का कारण यह तो नहीं
जयपुर। राजस्थान में मंत्रिमण्डल गठन में जितनी देरी हो रही है,उतना ही सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। पहले सीएम के नाम में भी काफी देरी की थी। उस समय सीएम के लिए दस से अधिक नाम चर्चाओं में आए थे और भाजपा आलाकमान में एकदम नया नाम सामने लाकर सभी राजनीतिक पंडितों को फेल कर दिया था। अचानक चौंकाने वाला नाम सीएम के लिए आने से अब चर्चा चल रही है कि क्या मंत्रिमण्डल गठन में भी चौंकाने वाले नाम आएंगे।