Health
There is a cure for many diseases hidden in every house, everyone consumes it, know the right method from the expert… – हिंदी

02
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह को 7 सालों का अनुभव है. उनके पास आयुर्वेद में MD और पीएचडी इन मेडिसिन की डिग्री है. उन्होंने लोकल 18 से बताया कि यह एक खास औषधि है. यह सर्दी – खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द, आंखों का दर्द, कान बहना, पायरिया, गले की खराश, पेट दर्द, बवासीर, पीलिया, शूगर, स्तन संबंधी रोग, प्रदर या ल्यूकोरिया, चर्म के कई रोग, सूजन, पुराने से पुराने दर्द, कमजोरी और आंतरिक चोट इत्यादि अनेक बीमारियों में बेहद फायदेमंद और उपयोगी है.