इस मंदिर में है मां की अद्भुत महिमा, खुद-ब-खुद प्रज्जवलित हो जाती है अग्नि, देखने के लिए लगती है भीड़

Last Updated:March 18, 2025, 16:17 IST
उदयपुर के ईडाणा माता मंदिर में हर साल अग्नि स्नान का चमत्कार होता है, जिसे देखने हजारों श्रद्धालु आते हैं. बिना किसी बाहरी कारण के अग्नि प्रज्वलित होती है और शांत हो जाती है.X
ईडाणा माता अग्नि स्नान
हाइलाइट्स
ईडाणा माता मंदिर में हर साल अग्नि स्नान का चमत्कार होता हैहजारों श्रद्धालु अग्नि स्नान देखने उदयपुर आते हैंअग्नि बिना किसी बाहरी कारण के प्रज्वलित और शांत हो जाती है
उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित ईडाणा माता का मंदिर अपनी चमत्कारी अग्नि प्रज्वलन के लिए विश्वविख्यात है. हर साल मंदिर में होने वाले अग्नि स्नान को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. इस साल भी माता के दरबार में यह अलौकिक घटना घटी, जब मंदिर परिसर में अपने आप अग्नि प्रज्वलित हो गई और पूरा गर्भगृह लपटों में घिर गया. इस चमत्कार को देखने के लिए दूर-दूर से आए भक्तों के चेहरों पर श्रद्धा और विस्मय दोनों देखने को मिले.
क्यों होता है यह अग्नि स्नानमान्यता के अनुसार, ईडाणा माता को मेवाड़ की महारानी के रूप में पूजा जाता है और हर साल एक विशेष दिन माता अग्नि स्नान करती हैं. इस दौरान, बिना किसी बाहरी कारण के मंदिर में अग्नि जल उठती है और कुछ समय बाद अपने आप शांत हो जाती है. वैज्ञानिक दृष्टि से अभी तक इस घटना का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिल पाया है, लेकिन आस्था से जुड़ी मान्यताएं इस चमत्कार को और मजबूत बनाती हैं.
श्रद्धालुओं की गहरी आस्थामाता ईडाणा के प्रति लोगों की अटूट श्रद्धा है कहा जाता है कि जो भी श्रद्धालु अग्नि स्नान का दर्शन करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.खासकर, लकवा या गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति यदि मंदिर परिसर में रात बिताए, तो माता उसकी पीड़ा हर लेती हैं और वह जल्द स्वस्थ हो जाता है. श्रद्धालु प्रकाश जोशी, जो हर साल इस चमत्कार के गवाह बनते हैं, ने बताया, ‘यह दृश्य देखकर मन श्रद्धा से भर जाता है. कोई नहीं जानता कि अग्नि कैसे जलती है, लेकिन माता की कृपा से यह चमत्कार हर साल होता है.
मंदिर का महत्व और ऐतिहासिक पृष्ठभूमिईडाणा माता का मंदिर राजस्थान के उदयपुर जिले के बंबोरा क्षेत्र में स्थित है और यह हजारों वर्षों से आस्था का केंद्र बना हुआ है.माना जाता है कि यह स्थान शक्ति पीठों में से एक है, जहां देवी की कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है.
सुरक्षा और प्रशासनिक प्रबंधनहर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं, इसलिए प्रशासन भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम करता है. अग्नि स्नान के दौरान किसी भी अनहोनी से बचने के लिए दमकल विभाग और मेडिकल टीम को तैनात किया जाता है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 18, 2025, 16:17 IST
homedharm
इस मंदिर में है मां की अद्भुत महिमा, खुद-ब-खुद प्रज्जवलित हो जाती है अग्नि…
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.