Rajasthan
टोंक में खाद का हाहाकार! एक आधार पर सिर्फ 3 कट्टे, सुबह से लगी किसानों की लंबी लाइनें – हिंदी

राजस्थान समाचार: टोंक में किसानों को खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. शकील शाह की चौकी पर सुबह से ही किसानों की लंबी कतारें लगीं हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. एक आधार कार्ड पर सिर्फ तीन कट्टे खाद मिल रहे हैं, जबकि किसानों को इससे कहीं अधिक की जरूरत है. भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस तैनात की गई है.
homevideos
टोंक में खाद का हाहाकार! एक आधार पर सिर्फ 3 कट्टे, सुबह से लगी किसानों की लाइन



