Tech

WhatsApp Web पर फाइल्स डाउनलोड करने में आती है दिक्कत, 90% लोग होते हैं परेशान, ये हैं 5 समाधान – Why i am not able to download files in whatsapp web heres is how to fix this problem on whatsapp web app

WhatsApp हम सभी के लाइफ का एक ज़रूरी हिस्सा है. किसी से कनेक्टेड रहने और कम्यूनिकेट करने के लिए 90% लोग वॉट्सऐप ही चलाते हैं. वॉट्सऐप फोन पर तो धड़ाधड़ चलाया जाता ही है लेकिन लोग काम के चलते हैं इसे वेब के ज़रिए भी एक्सेस करते हैं. खासतौर पर ऑफिस से जुड़े काम के लिए अब वॉट्सऐप पर ही ग्रुप बना दिए जाते हैं, और यही वजह है कि हमें लैपटॉप या पीसी पर भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करना पड़ता है.

लेकिन कई बार हमने देखा है कि वॉट्सऐप वेब पर फाइल डाउनलोड करने में दिक्कत आती है. कई बार तो फाइल डाउनलोड करते समय वॉट्सऐप फ्रीज हो जाता है. तो ऐसे में समझ में नहीं आता कि किया जाए. तो ऐसे में हम आपक बताते हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिसकी मदद से आप इन परेशानी को ठीक कर सकते हैं.

Restart: अगर डाउनलोड करने में समस्या आ रही हो तो सबसे पहले बेसिक सॉलूशन ट्राय करें. इसके लिए आपको पीसी को रिस्टार्ट करना होगा. ब्राउज़र को बंद करें और फिर से ओपेन करें. इसके बाद फिर से डाउनलोड करने की कोशिश करें. अगर ठीक नहीं होता है कि रिबूट करें.

Network: कई बार सबसे छोटी सी चीज़ पर हम ध्यान नहीं देते हैं. इसलिए डाउनलोड में दिक्कत आए तो ये ज़रूर चेक कर लें कि पीसी में ठीक से इंटरनेट कनेक्शन आ रहा हो. इसके लिए आप अलग से ब्राउज़र को ओपेन करके चेक कर सकते हैं.

Time & Date: कई बार फाइल डाउनलोड न होने की वजह पीसी का गलत टाइम और डेट होती है. इसलिए पीसी के टाइम को ज़रूर देख लें कि ये सही है. अगर नहीं तो टास्कबार में जाकर इसे Adjust करें.

Reconnect: वॉट्सऐप वेब में फाइल डाउनलोड होने की दिक्कत आ रही है तो वॉट्सऐप को रिकनेक्ट करें. इसके लिए logout करें, और फिर से स्कैन करके लॉगइन करें.

Clear Cache & Cookies: कई बार इस तरह की दिक्कत कैशे और कूकीज़ की वजह से होती है. इसलिए अगर ऐसी परेशानी आ रही है तो आपको टेम्प्रेरी फाइल को डिलीट कर देना चाहिए.

Tags: Tech Tricks, Whatsapp update, Whatsapp

FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 06:27 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj