Rajasthan
मोहर्रम पर कुछ खास होता है पंचायती ताजिया, हिंदू भी बनाने में करते हैं मदद
जिले के आबूरोड शहर में जामा मस्जिद का पंचायती ताजिया कुछ खास होता है, क्योंकि ये जुलूस हिन्दू-मुस्लिम सौहार्द को भी बयां कर रहा है. इस ताजिये को बनाने में मुस्लिम कारीगरों के साथ ही स्थानीय हिंदू रहवासी भी सहयोग करते हैं.