Health
सब्जी है या दवाइयों का पिटारा! पत्ती से लेकर फल तक में औषधीय गुण, प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए भी फायदेमंद

02
आपको बता दें, आयुर्वेद में मुनगा को सोभांजन के नाम से भी जाना जाता है. इसके जड़, फूल, पत्तियां और छाल, सभी गुणकारी होते हैं. इसका उपयोग मुख्य रूप से पाचन संबंधी रोगों में किया जाता है. मुनगा के फूल, पत्ती या फल को सब्जी के रूप में खाया जा सकता है. यह नर्वस सिस्टम से जुड़े रोगों, जैसे लकवा के रोगियों के लिए भी बहुत फायदेमंद है.