Rajasthan

आपके घर भी है पानी की किल्लत? इन नम्बर पर कॉल कर बताए अपनी समस्या, तुंरत होगा काम

जोधपुरः जोधपुर जिलें में ग्रीष्म़ऋतु में सुचारू एवं पर्याप्त दबाव से अंतिम छोर तक उपभोक्ताओं को पेयजल उपलब्धता को बनाये रखने के लिए विभाग द्वारा सतत प्रयास एवं निगरानी की जा रही है. साथ ही ग्रीष्मऋतु में कम दबाव एवं गंदे पानी सप्लाई की शिकायतों को दर्ज कराने के लिए नगर वृत कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित है. जिसमें उपभोक्ता द्वारा शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर वृत जोधपुर के अधीक्षण अभियंता जेसी व्यास ने बताया कि जोधपुर शहर के नगर वृत कार्यालय में स्थित कन्ट्रोल रूम जहां उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत दर्ज करवायी जा सकती है. जिसके दूरभाष संख्या 0291-2651710, 0291-2651711 है. कन्ट्रोल रूम के लिए प्रभारी अधिकारी तरूण परमार मो.8696005824 तथा मनोज भुवन मो. 9460026360 है। इस नियंत्रण कक्ष में प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक, सांय 4 बजे से रात्रि. 10 बजे तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 8 बजे तक तीन पारियों में कार्मिक कार्य उपलब्ध करेंगे.

कनिष्ठ अभियंता सु प्रतिभा शेखावत 7728939692, सहायक अभियंता तरूण परमार 8696005824, अधीशाषी अभियता मनोज भुवन 9460026360,जोधपुर जिले में सहायक अभियन्ता एवं त0स0 अधिशाषी अभियन्ता, नगर खण्ड-प्रथम, उविरा, जोधपुर के लिए पंकज थानवी मो. 9309327933 तथा कायलाना, तख्त सागर झील, इनटैक वैल, कायलाना परिसर संबंधित समस्त कार्य, एवं फीडर नहरों के रख रखाव का कार्य के लिए सहायक अभियंता नगर उपखण्ड-कायलना, जोधपुर संजय पुरोहित मो. 8112270763 तथा कनिष्ठ अभियंता जयप्रकाश मो. 70662104314 व पवन विश्नोई मो. 9413231300 से सम्पर्क कर सकते है.

शहर विधानसभा वाले यहा करे शिकायतजोधपुर शहर विधानसभा के वार्ड संख्या दक्षिण 57, 66, उत्तर 27, एन34 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों बाईजी का तालाब व गांधी स्कूल जलाशय वितरण क्षेत्र, यथा बाईजी तालाब, गंधी अस्पताल, रावतों का बास, घोड़ों का चौक, सिलावट मौहल्ला, नृसिंहइड़ा,ईदगाह, सिन्धी मोहल, गाच्चा बगेची, ब्रहमबाग, बेरीया मोहल्ला, स्टेशन रोड, क्षेत्र के राईजिंग वाटर 9 स्त्रोत-बाईजी तालाब, कुम्हारों का कुंआ, नाजर जी बावड़ी, सरदारपुरा, जालोरीगेट के लिये कनिष्ठ अभियन्ता मो आसिफ-958878301 से सम्पर्क किया जा सकता है.

जोधपुर शहर विधानसभा के वार्ड संख्या दक्षिण 53, 54, 55, 56, 57 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों गांधी मैदान चौकी से जुडे़ क्षेत्र सरदारपुरा, जालोरी गेट जलवितरण क्षेत्र, सत्संग भवन, झुलेलाल मंदिर, नसरानी सिनेमा, मालियों की गली, तारघर, नेहरू पार्क के लिये कनिष्ठ अभियन्ता पवन विश्नोई-9413231300 से सम्पर्क किया जा सकता है. इन क्षेत्रों के लिए सहायक अभियंता नगर उपखण्ड-गांधी मैदान, जोधपुर (अतिरिक्त चार्ज) अभिषेक गुर्जर, 9529097271 से भी सम्पर्क किया जा सकता है।जोधपुर शहर विधानसभा के वार्ड संख्या उत्तर 20, 21, 29, 19, 25 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों व्यास पार्क चौकी से जुड़ा क्षेत्र चांदपोल के अन्दर का क्षेत्र, तापड़िया बेरा, व भागी पोल से जुड़ा क्षेत्र, बाईजी आश्रम जलशय व कायलाना राइजिंग मेन राजईजिंग वाटर स्त्रोत, कोलरी, गीता गली, भाटियों का बास, छिप्पों का चौक, फुलेराव घाटी के लिये कनिष्ठ अभियन्ता गगन मित्तल 7976821311 से सम्पर्क किया जा सकता है.

जोधपुर शहर विधानसभा के वार्ड संख्या उत्तर 28, 27, 30, 31, 32, 35, 26, 22, 23, 24 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों कनिष्ठ अभियनता बी.के.जी. चौकी से जुड़ा क्षेत्र बाईजी आश्रम वितरण क्षेत्र, आडा बाजार से लखारा बाजार, कुम्हारियां कुंआ से खाण्डा फलसा, सिवांची गेट, कबुतरों का चौक, तापड़िया की गली, आडा बाजार, इकमीनार मस्जिद, इसहाकियास्कूल तक उम्मेद अस्पताल का क्षेत्र, बगतावर मल का बास, राईजिंग वाटर सोर्स के लिये कनिष्ठ अभियन्ता गगन मित्तल 7976821311 से सम्पर्क किया जा सकता है। इन क्षेत्रों के लिए सोहन लाल चौधरी 8560859383सहायक अभियंता अतिरिक्त चार्ज नगर उपखण्ड व्यास पार्क जोधपुर से सम्पर्क किया जा सकता है.

इसी प्रकार जोधपुर शहर व सरदारपुरा विधानसभा के वार्ड संख्या एन 36, एन38, एन 43, एन49, एन 51, एन51, एन52, एन53 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों गुलाब सागर, राजमहल, भाद्राजुन की हवेली, महावतों की मस्जिद, किशन चौक, महरों का चौक, उम्मेद चौक, गोलनाडी, त्रिपोलिया, माणक चौक, मकराना मौहल्ला, कागड़ी कलाल कॉलोनी, नागोरी गेट, बागर वितरण के लिये कनिष्ठ अभियन्ता शीतल आसेरी 9571361382 से सम्पर्क किया जा सकता है.सरदारपुरा विधानसभा के वार्ड संख्या एन44, एन45 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों नई सड़क, बम्बा मौहल्ला, स्टेडियम, हनुमान भाखरी, राईजिंग वाटरा स्त्रोत, गिरधर मंदिर टंकी क्षेत्र के लिये कनिष्ठ अभियन्ता मो. आसिफ 9588878301 से सम्पर्क किया जा सकता है.

जोधपुर शहर व सरदारपुरा विधानसभा के वार्ड संख्याएन37, एन39, एन41, एन42, एन40, एन46, एन43, एन50 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों मेड़तीगंट, आसन उदयमंदिर, हाथीराम का ओड, जालोरिया का बास, महावतों की मस्जिद से घास मण्डी तक, अजय चौक व विजय चौक राईजिं वाटर स्त्रोत आसन, सत्यनारायण मंदिर, फतेहसागर, गुलाब सागर, नया तालाब के लिये कनिष्ठ अभियन्ता शीतल आसेरी 9571361382 से सम्पर्क किया जा सकता है.तथा इन क्षेत्रा के लिए सहायक अभियंता अभिषेक गुर्जर 9529097271 नगर उपखण्ड-फतेहसागर, जोधपुर से सम्पर्क किया जा सकता है.

सूरसागर विधानसभा के वार्ड संख्या 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 17, 18 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों संजय कॉलोनी, जगदम्बा कॉलोनपी, भीका प्याऊ वितरण क्षेत्र, प्रताप नगर, तुलसी कॉलोनी, 96 क्वार्टल से सैक्टर इंदिरा कॉलोनी, शेरे राजस्थान कॉलोनी के लिये कनिष्ठ अभियन्ता टिकाराम 9983467351 से सम्पर्क किया जा सकता है.

सूरसागर विधानसभा के वार्ड संख्या दक्षिण1ए3ए4ए5ए6ए7ए8 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों गुरों का तालाब, शिव बस्ती, मीरा कॉलोनी, कायलाना रोड, गण शहीद जोशी कॉलोनी वितरण क्षेत्र, शांतिनाथ नगर, अरिहंत नगर, गोकुल विहार, महावीर नगर दीनदयाल उपाध्याय पार्क, दाऊ की ढाणी क्षेत्र के लिये कनिष्ठ अभियन्ता टिकाराम मीणा 9983467351 से सम्पर्क किया जा सकता है.

सूरसागर विधानसभा के वार्ड संख्या दक्षिण26ए27ए28ए29ए30ए31 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों मसूरिया हिल, हिल के चारों तरफ बलदेव नगर, रामदेव नगर, 12 बीं रोड ऊपर का क्षेत्र बॉम्बे मोटर तक वितरण क्षेत्र व पम्पिंग स्टेशन, मसुरिया, सिन्धी मुस्लिम बसती, रोटरी स्कूल दल्ले खां की चक्की, श्रमिक पुरा, बालाजी कॉलोनी, बाबु राजेन्द्र मार्ग सुभाष मार्ग के लिये कनिष्ठ अभियन्ता टिकाराम मीणा 9983467351 से सम्पर्क किया जा सकता है. इन क्षेत्रों के लिए सहायक अभियंता सोहनलाल चौधरी 8560859383 नगर उपखण्ड प्रताप नगर से सम्पर्क किया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या उत्तर 1ए2 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों सूरसागर चौकी, सूरजबेरा से चौपड़, गोयलों की ढाणी, तिवरी रोड, सोढों की ढाणी वितरण क्षेत्र, भूरी बेरी, चौपड़ क्षेत्र, बालसमंद रोड, हिंगलाज नगर, रूपवातों का बेरा, हनुमानजी का बाड़ीया के लिये कनिष्ठ अभियन्ता दिनेश विश्नोई 9571297979 से सम्पर्क किया जा सकता है. वार्ड संख्या उत्तर 3ए4ए5ए7 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों कबीर नगर चौकी, चांदपोल के बाहर का क्षेत्र, खरबूजा बावड़ी राईजिंग वाटर स्त्रोत, रावटी, लालसागर राईजिंग मेन, कबीर नगर, भील बस्ती, सूरज बेरा वितरण क्षेत्र, गणेश कॉलोनी, माचिया सफारी पार्क, भूरटिया बस्ती, रामानंद आश्रम, दाधीच कॉलोनी, जय नारायण व्यास कॉलोनी के लिये कनिष्ठ अभियन्ता प्रकाश सिंह गहलोत 8079024371 से सम्पर्क किया जा सकता है.इन क्षेत्रों के लिए सहायक अभियंता नगर खण्ड कबीर नगर हरजीसिंह रापुरोहित 7742293910 से सम्पर्क किया जा सकता है.

Tags: Jodhpur News, Local18

FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 11:00 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj