Rajasthan
There may be rain in 4 divisions of Rajasthan today | राजस्थान के 4 संभागों में आज हो सकती है बारिश, पश्चिमी विक्षोभ ने फिर बढ़ाई ठिठुरन

जयपुरPublished: Feb 02, 2024 02:42:01 pm
आज और कल जयपुर समेत चार संभागों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
जयपुर. प्रदेश में शुष्क रहे मौसम से विदाई की ओर बढ़ रही सर्दी फिर से लौटने लगी है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में बीती रात से सर्द हवा का जोर रहा। आज सुबह भी उत्तर पूर्व और पश्चिम के कुछ जिलों में कोहरा छाया तो मैदानी इलाकों में भी सर्दी के तेवर तीखे रहे। मौसम केंद्र ने आज और कल जयपुर समेत चार संभागों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।