यहां कावड़ियों और पुलिसकर्मी के बीच हो गई झड़प, जमकर मचाया उत्पात
रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं: झुंझुनूं के लोहार्गल धाम पहुंचे कांवड़ियों और पुलिस के बीच हुई झड़प. बीती रात करीब एक बजे स्नान करने के लिए कांवड़ियों की भीड़ उमड़ पड़ी. बेकाबू पुरुषों की भीड़ जनाना कुंड तक पहुंच गई. महिलाएं स्नान नहीं कर पा रही थीं, हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठियां भांजी. इससे गुस्साए कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया. दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
बड़ी संख्या में आते हैं कांवड़िएगोठड़ा के थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर गोठड़ा इलाके में लोहार्गल धाम है. यहां सूर्यकुंड है, हर सोमवार को बड़ी संख्या में जल भरने यहां कांवड़िए आते हैं. इसके लिए रविवार रात से ही भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है. ये कांवड़िए पहले स्नान करते हैं फिर जल भरकर कांवड़ ले जाते हैं.
पर्याप्त संख्या में नहीं थी पुलिसलोहार्गल धाम में मुख्य कुंड से 20 मीटर की दूरी पर जनाना कुंड है. मुख्य कुंड में कांवड़ियों की इतनी भीड़ हो गई कि महिलाओं को परेशानी होने लगी. वह स्नान नहीं कर पा रही थीं. आरोप है कि तमाम युवा कांवड़िए जनाना कुंड की ओर आ गए थे. भीड़ संभालने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल नहीं था. इससे भीड़ काबू नहीं हो रही थी.
पुलिस ने सख्ती की और स्नान कर रहे कांवड़ियों को कुंड से निकालने का प्रयास किया. इस दौरान एक-दो कांवड़ियों पर लाठी भी चलाई. इससे कांवड़िए भड़क गए, उन्होंने वहीं धाम पर तोड़फोड़ और वॉलंटियर्स के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद बाहर जाकर गोल्याना सर्किल पर आधा दर्जन से अधिक दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इससे सीकर रोड पर जाम लग गया.
वीडियो सामने आएमारपीट के कई वीडियो भी सामने आए हैं. इसमें कुछ युवक लाठी से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. दूसरे वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी कुंड में स्नान कर रहे युवकों पर लाठी बरसाते हुए दिख रहे हैं. पुलिस का एक जवान कुंड में नहा रहे युवक को लाठी से पीटता हुआ दिख रहा है.
एसपी बोले फिलहाल शांति हैझुंझुनूं एसपी राजर्षि राज वर्मा ने सोमवार दोपहर लोहार्गल तीर्थ का विजिट किया और रात की घटना के बारे में जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने कहा- कल रात भीड़ बढ़ गई थी. कुंड में पुरुष और महिला का स्नान करने का स्थान अलग है. कुछ असामाजिक तत्व महिलाओं के स्नान करने वाले स्थान पर जाने का प्रयास कर रहे थे. जवानों ने समझाया, अनाउंस किया कि वहां नहीं जाएं, वह महिलाओं के स्नान करने का स्थान है, लेकिन वे बात समझे नहीं. उन्हें हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. इसके बाद उन्होंने आरएसी जवान के साथ झड़प की.
लोहार्गल धाम का जिक्र है पुराणों मेंलोहार्गल धाम का जिक्र पुराणों में भी है. यह धाम शेखावाटी (राजस्थान) इलाका स्थित झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ तहसील क्षेत्र के अरावली पर्वत घाटी में है. उदयपुरवाटी कस्बे से करीब 10 किमी की दूरी पर यह धाम है, ‘लोहार्गलजी’ को स्थानीय अपभ्रंश भाषा में लुहागरजी कहा जाता है.
सूर्य कुंड को लेकर धार्मिक मान्यताएं हैं. इस कुंड के कारण ही तीर्थ का नाम लोहार्गल पड़ा. इसका अर्थ है- जहां लोहा गल जाए. राजस्थान में यह पुष्कर के बाद दूसरा सबसे बड़ा तीर्थ माना जाता है. इस तीर्थ का सम्बन्ध पांडवों, भगवान परशुराम, भगवान सूर्य और भगवान विष्णु से है. झुंझुनू में यह उदयपुरवाटी कस्बे के पास अरावली की पहाड़ियों में है. भाद्रपद मास में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से अमावस्या तक हर साल श्रद्धालु लोहार्गल की परिक्रमा करते हैं. अमावस्या पर सूर्य कुंड में स्नान के साथ परिक्रमा पूरी होती है.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 21:33 IST