पाली के मोक्षधाम में अफरा-तफरी के बीच शव छोड़कर क्यों भागने लगे लोग, जानें पूरा माजरा

Last Updated:March 16, 2025, 15:22 IST
Pali Funeral Procession Bee Attack: पाली के देवली स्थित मोक्षधाम में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब शव का अंतिम संस्कार करने ले जा रहे लोगों पर मधुमक्खियों ने अचनाक हमला कर दिया. इस घटना में 35 लोग मधुमक…और पढ़ें
मधुमक्खियों के अटैक के बाद अस्पताल पहुंचते मरीज
हाइलाइट्स
पाली के मोक्षधाम में मधुमक्खियों का हमला.35 लोग मधुमक्खियों के डंक से घायल.घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पाली. राजस्थान के पाली जिला स्थित देवली गांव के मोक्षधाम में शव का अंतिम संस्कार कराने पहुंचे लोगों परअचानक मधुमक्खियों ने हमला कर लिया. मधुमक्खियों के हमले की वजह से दाह संस्कार में शामिल सभी लोग शव को छोडकर अपनी जान बचाकर वहां से इधर-उधर भागने लगे. इस हमले में 35 से ज्यादा लोग मधुमक्खियों के डंक का शिकार हो गए.
पाली जिले के सोजत तहसील के चंडावल कस्बे में आने वाले देवली गांव के मोक्षधाम की यह घटना है. आपको बता दें कि पाली जिले में मधुमक्खियों के हमले का यह पहला मामला नहीं है. यहां आए दिन मधुमक्खियों के हमले के मामले सामने आते रहते है.
अफरा-तफरी में शव को छोड़कर भागे लोग
दाह-संस्कार के लिए अर्थी श्मशान ले जा रहे लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 35 से ज्यादा लोग डंक का शिकार हो गए. मधुमक्खी के हमले के चलते अंतिम यात्रा में अफरा-तफरी मच गई. शव को अर्थी पर छोड़ लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. जानकारी के अनुसार देवली गांव के एक युवक की मौत हो गई थी. रविवार की सुबह परिजन और ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए शव को मोक्षधाम ले जा रहे थे. रास्ते में अंतिम यात्रा में शामिल लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में लोग चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
अंतिम यात्रा में शामिल एक परिजन की माने तो शव लेकर बरगद के पेड़ के पास से गुजर रहे थे. इस दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इससे अफरा-तफरी मच गई. संभवत: इत्र की खुशबू के चलते मधुमक्खियों ने हमला किया. शव यात्रा में शामिल लोग बचने की कोशिश की, लेकिन मधुमक्खियों ने पीछा नहीं छोड़ा. घबरा कर लोग शव को वहीं छोड़कर भाग गए. घायल लोगों को इलाज के लिए चंडावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. कई बुजुर्गों को परिजन गोद में उठाकर हॉस्पिटल लाए. चंडावल हॉस्पिटल में डॉ. प्रकाशचंद, मेल नर्स रमेश छीपा, अल्ताफ आदि ने उपचार शुरू किया. गंभीर हालत में पांच-छह लोगों को सोजत रेफर किया गया है.
First Published :
March 16, 2025, 15:22 IST
homerajasthan
मोक्षधाम में ऐसा क्या हुआ कि शव छोड़कर भागने लगे लोग, जानें पूरा माजरा