जालौर: सालों पुरानी जाम की समस्या होगी खत्म, दिवाली पर मिलेगा तोहफा

सोनाली भाटी/जालौर: लेटा मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. यह पिछले तीन साल से बन रहा है.यह ब्रिज जालोरवासियों के लिए दीवाली के बड़े तोहफे की तरह है. शहर की सबसे जटिल समस्या अब हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी. सीमेंट के 52 मजबूत पिलरों पर खड़ा 980 मीटर का ओवरब्रिज लाखों लोगों के जीवन को आसान बनाएगा.
आवाजाही का समय होगा कमइस ओवरब्रिज के कारण अब गाङी चालकों को रेलवे क्रॉसिंग पर रुकने या लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं होगी. मौजूदा समय में रास्ता बंद होने से लोगों को 4 से 10 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है. इससे समय की बर्बादी, ईंधन की खपत और यात्रा की असुविधा भी बढ़ रही है. ओवरब्रिज के चालू होने के बाद, शहर का यातायात जाममुक्त हो जाएगा. लोग कम समय में बिना किसी रूकावट के अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे.
अंडरब्रिज भी करेगा सफर आसानइसके साथ ही, इसी परियोजना के तहत बन रहा अंडरब्रिज भी जनता के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. इसकी ऊंचाई 3.5 मीटर और चौड़ाई 4 मीटर रखी गई है, जो पैदल यात्रियों और छोटे वाहनों की आवाजाही को आसान बनाएगा. अंडरब्रिज का काम आने वाले दस दिनों में पूरा हो जाएगा, जिससे रास्ते के दोनों तरफ सुरक्षित और तेज आवागमन संभव होगा.
शहर में बढ़ेगा व्यापारइससे गाड़ी चालकों को राहत मिलने के साथ साथ, शहर में बिजनेस एक्टिविटि को भी बढ़ावा मिलेगा. छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े व्यापारियों तक, सभी को इस नए रास्ते से समय की बचत और आवाजाही आसानी होगी. परिवहन सुविधाओं के सुधार से माल और सेवाओं की आपूर्ति भी तेजी से हो सकेगी, जिससे लोकल बिजनेस को मजबूती मिलेगी.
जालौरवासियों के लिए तोहफाइस परियोजना के पूरा होने से जालोरवासियों को यातायात में न केवल राहत मिलेगी, बल्कि यह शहर के विकास और उसकी सड़कों की संरचना में एक ऐतिहासिक कदम होगा. लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा होते देख, शहर में खुशी का माहौल है. अब गाड़ी चालक बेफिक्र होकर आसान और सुरक्षित यात्रा का मजा ले सकेंगे.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 17:44 IST