Entertainment

‘शादी कार्ड छपवाने का भी नहीं था समय’ सायरा बानो ने सुनाया दिलीप कुमार संग शादी का किस्सा, शेयर कीं PHOTOS

नई दिल्ली: सायरा बानो और दिलीप कुमार की लव स्टोरी बॉलीवुड की चर्चित प्रेम कहानियों में से एक है. एक्ट्रेस पति के गुजरने के कुछ सालों बाद भी उनसे जुड़े किस्से सुनाती रहती हैं. उन्होंने अपनी 58वीं मैरिज एनीवर्सरी पर दिलीप कुमार के साथ फोटोज शेयर करते हुए पुरानी यादें ताजा कीं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर चार फोटो शेयर किए. वे आखिरी तस्वीर में अस्पताल के बिस्तर पर आराम कर रही हैं और अकेली दिख रही हैं.

सायरा बानो ने फोटो का कैप्शन देते हुए एक लंबा नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने दिलीप कुमार के साथ अपने रिश्ते के बारे में विस्तार से बात की. उन्होंने लिखा, ’58 साल पहले मेरी सपनों की शादी की एक पुरानी याद. जब 11 अक्टूबर की पूरी रात रेडियो पर ‘दो सितारों का जमीं पर है मिलन आज की रात’ बजता रहा. हमारी शादी की सालगिरह एक ऐसा दिन है जिसे लेकर मैं चाहती थी कि यह कभी खत्म ही न हो.’

सायरा ने आगे लिखा, ’58 साल पहले मैं उस दिन इस कदर कल्पनाओं में खोई थी कि यदि कोई कहता कि ‘सायरा तुम्हारे पर निकल आए हैं और तुम उड़ सकती हो’ तो मैं यकीन कर लेती. हमारी शादी बेहद खूबसूरत थी, उतनी ही शानदार ढंग से अव्यवस्थित भी थी. इसमें कुछ भी असाधारण नहीं था.’ उन्होंने बताया कि उनकी शादी का लहंगा एक लोकल दर्जी की दुकान पर सिला गया था और उनके परिवारों के पास शादी के निमंत्रण पत्र छपवाने का भी समय नहीं था, क्योंकि सब कुछ बहुत जल्दी हो गया था.

Saira Banu, Dilip Kumar, Saira Banu marriage, Saira Banu dilip kumar affair, Saira Banu News, Saira Banu stories, सायरा बानो, दिलीप कुमार, सायरा बानो न्यूज
(फोटो साभार: Instagram@sairabanu)

घर में घुस आई थी फैंस की भीड़सायरा ने कहा, ‘अगर हमारे पास ज्यादा समय होता, तो मेरी मां परी चेहरा नसीम बानू कोई कसर नहीं छोड़तीं. वह डिजाइनर, ज्वैलर्स और न जाने किस-किस की परेड लगा देतीं. पहले निकाह नवंबर में होना था, लेकिन कुछ कारणों से हमें जल्दी करना पड़ा. दिलीप साहब ने कोलकाता से मेरी मां को फोन किया और कहा, ‘आप एक मौलवी को बुलाएं और निकाह पढ़वा दें. फिर भी, यह दिन मजेदार पलों से भरा हुआ था. दिलीप साहब और मैं एक-दूसरे के बहुत करीब रहते थे और जब बारात मेरे बंगले पर पहुंची, तो उनकी घोड़ी ढलान पर उतर रही थी जिससे उस पर लगा छाता ‘साहब’ के सेहरे से टकराने लगा. जब हम रस्में पूरी कर रहे थे, तो फैंस की भीड़ खुद ही मेरे घर में घुस गई, उन्हें पता चल गया था कि उनके प्रिय अभिनेता की शादी हो रही है.’

शादी में हो गई थी खाने की कमी एक्ट्रेस ने बताया कि इतने सारे लोग थे कि निकाह की रस्में निभाने के लिए उन्हें ऊपरी मंजिल से नीचे उतरने में दो घंटे लग गए थे. सायरा बानो ने आखिर में लिखा, ‘मानो या न मानो, हमारे पास खाना भी कम पड़ गया. कल्पना कीजिए, सबसे महान अभिनेताओं में से एक की शादी में खाने की कमी थी! और खुद को आमंत्रित करने वाले प्रशंसक नीचे से शादी की यादगार चीजें इकट्ठी कर रहे थे, जो कुछ भी उन्हें मिल सकता था : एक चम्मच, एक कांटा. ओह, यह बहुत मजेदार था.’

Tags: Dilip Kumar, Saira Banu

FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 23:37 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj