Entertainment
27 साल पुरानी फिल्म में थे 3 सुपरस्टार, हीरोइन ही निकली असली विलेन, क्लाइमैक्स ने घुमा दिया था ऑडियंस का सिर
02
‘गुप्त: द हिडन ट्रुथ’ एक शानदार क्राइम-मिस्ट्री फिल्म है, जो साल 1997 में रिलीज हुई थी. इसमें बॉबी देओल, काजोल और मनीषा कोइराला ने लीड रोल निभाया था. इसके अलावा रजा मुराद, ओम पुरी, शरत सक्सेना, प्रेम चोपड़ा और परेश रावल जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा थे. (फोटो साभार: IMDb)