मंगल ग्रह पर छिड़ेगी जंग… दुनिया का होगा अंत… बाबा वेंगा की आ गई नई भविष्यवाणी, कांप जाएगी रूह
Baba Vanga: सटीक भविष्यवाणियां बताने के लिए मशहूर बुल्गारिया (बाल्कन) के बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं. उनमें से एक वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (WTC) पर हमला था. साल 2023 में भी बाबा वेंगा द्वारा की गई कुछ भविष्यवाणी सच निकली थी. अब उन्होंने एक बार फिर 2025 और आने वाले कुछ सालों की भविष्यवाणी की है. इस भविष्यवाणी को पढ़कर आपके रूह कांप जाएंगे.
बता दें कि वेंगेलिया पांडेवा गुशटेरोवा, जिन्हें बाबा वंगा के नाम से भी जाना जाता है, एक नेत्रहीन बल्गेरियाई रहस्यवादी थे. जिनकी मृत्यु 1996 में 85 वर्ष की आयु में हुई थी. उनकी मृत्यु के बाद भी, दुनिया भर के लोग अभी भी उनकी भविष्यवाणियों से मोहित हैं. ‘बाल्कन के नास्त्रेदमस’ कहे जाने वाले बाबा वेंगा ने दावा किया कि उन्होंने बारह वर्ष की आयु में अपनी दृष्टि खो दी थी और फिर उनमें भविष्यवाणी करने का उपहार विकसित हुआ.
आने वाले दशकों के लिए बाबा वंगा की मुख्य भविष्यवाणियां इस प्रकार हैं:
मार्का.कॉम के अनुसार, बाबा वेंगा की सबसे प्रमुख भविष्यवाणी 11 सितम्बर 2001 को न्यूयॉर्क के ट्विन टावर्स पर हुआ हमला था.
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 08:12 IST