Rajasthan

There will be blessings on the descendants.. Please make your ancestors happy during Pitru Paksha.. Know the dates of Shraddha Paksha.

चूरू:- पितृ पक्ष के दिन पितरों को समर्पित होते हैं. इस दौरान पितरों का श्राद्ध और तर्पण करने का विधान है. इसके अलावा पितृ पक्ष में दान का भी विशेष महत्व है. कहते हैं कि पितृ पक्ष में जरूरतमंद और गरीबों को भोजन कराने से पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. भाद्रपद पूर्णिमा से शुरू होने वाले श्राद्ध पक्ष का अश्विन माह कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक पूर्वजों के पूजन का विशेष पखवाड़ा रहेगा. पितृपक्ष में अपने पूर्वजों की स्मृति तिथि पर लोग श्राद्ध कर्म करेंगे. पंडित विष्णु दाधीच ने लोकल 18 को बताया कि पितृपक्ष में लोग अपने पूर्वजों की याद में श्राद्ध कर्म कर दान पुण्य करेंगे. भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि से लेकर अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक चलने वाले पितृपक्ष की शुरुआत 17 सितंबर यानी मंगलवार से होगी.

इतने बजे से शुरू होगी भाद्रपद मास की पूर्णिमा2 अक्टूबर को गांधी जयंती तक चलने वाले इस विशेष पखवाड़े में लोग पितरों की पूजा के प्रति समर्पित रहेंगे. इस दौरान पूर्वजों की आत्म शांति के लिए पिंडदान वह श्राद्ध किया जाता है. सनातन संस्कृति में माना जाता है कि पितृपक्ष की अवधि में पूर्वजों का श्राद्ध कर्म करने से वंश पर उनकी कृपा बनी रहती है. पंडित विष्णु दाधीच ने Local 18 को आगे बताया कि पंचांग के अनुसार इस वर्ष भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि 17 सितंबर को सुबह 11 बजकर 44 मिनट से शुरू होगी, जो 18 सितंबर को सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर समाप्त हो रही है. इस दौरान धृति योग शतभिषा नक्षत्र बन रहा है. अंतिम श्राद्ध आश्विन कृष्ण अमावस्या 2 अक्टूबर को सर्वपितृ अमावस्या बुधवार को होगा.

ये भी पढ़ें:- प्रशासन कर रहा था अनदेखी, फिर लोगों ने सड़क पर ही शुरू किया ऐसा यज्ञ, नाम सुनकर ही आ जाएगी हंसी

श्राद्ध पक्ष की तिथियांपूर्णिमा का श्राद्ध : भाद्रपद शुक्ला चतुर्दशी मंगलवार 17 सितंबरप्रतिपदा का श्राद्ध : बुधवार 18 सितंबरद्वितीया श्राद्ध : गुरुवार 19 सितंबरतीज श्राद्ध : शुक्रवार 20 सितंबरचौथ श्राद्ध : शनिवार 21 सितंबरपंचमी श्राद्ध : रविवार 22 सितंबरछठ श्राद्ध : सोमवार 23 सितंबरसप्तमी श्राद्ध : मंगलवार 24 सितंबरअष्टमी श्राद्ध : 25 सितंबरनवमी श्राद्ध : गुरुवार 26 सितंबरदशमी श्राद्ध : शुक्रवार 27 सितंबरएकादशी श्राद्ध : शनिवार 28 सितंबरबारस श्राद्ध : रविवार 29 सितंबरतेरस श्राद्ध : सोमवार 30 सितंबरचतुर्दशी श्राद्ध : मंगलवार 1 अक्टूबरअमावस्या का श्राद्ध : बुधवार 2 अक्टूबर

Tags: Local18, Pitru Paksha, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 17:52 IST

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj